
कुमार हिमांशु की रिपोर्ट।
लखीसराय जिले के कबैया थाना अंतर्गत कारागार निकट बाईपास के साथ में एक 80 वर्षीय वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मौके पर कबैया थाना पुलिस पहुंचकर शव को पुआर से ढका हुआ पाया। यह घटना लगभग 11 बजे दिन की है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने आप को घर में अंदर से कुंडी लगाकर चौकी के नीचे छिप गया। मौके पर मौजूद कवैया पुलिस ने दरवाजे को तोड़ कर आरोपी को बाहर निकाला और थाने लाया गया।

मृतक की पहचान के बिलौरी निवासी स्वर्गीय रूप लाल यादव के 80 वर्षीय पुत्र शिव यादव के रूप में किया गया। आरोपी को थाने में लाकर पूछताछ की जा रही है लेकिन अभी तक कुछ नहीं जानकारी मिली है। ग्रामीणों ने शिनाख्त के लिए आरोपी को कबैया थाना में देखा लेकिन इसकी पहचान नहीं हो पाई है।

![]()












Leave a Reply