
बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के स्थानीय पंचायत के काली स्थान बेलदौर से लेकर पिरनगरा आरयू पथ मे हो रहे सड़क निर्माण गुणवत्ता विहीन कार्य कार एजेंसी के द्वारा किया जा रहा है। वहीं बेलदौर पिरनगरा पथ काली स्थान से करीब चार सौ मीटर तक पीसीसी ढलाई, वही शेरवासा गांव करीब डेढ़ सौ मीटर ढलाई, पिरनगरा गांव में करीब नो सौ मीटर पीसीसी ढलाई कार्य होंगे। मालूम हो कि उक्त पीसीसी सड़क निर्माण कार्य एजेंसी के मुंशी पप्पू कुमार ने बताया कि यह सड़क 12 फीट 4 इंच एवं मोटाई 8 इंच होगी।

वही उक्त सड़क निर्माण कार्य में हो रहे गुणवत्ता इनका विरोध कर रहे सेवानिवृत्त शिक्षक महेश्वर यादव ने बताया कि कार्य एजेंसी के द्वारा गिट्टी में मिट्टी मिलाकर ढ़लाई कार्य किया जा रहा है जो वर्षगांठ भी नहीं बना पाएगा टूटने के कगार पर हो जाएगा। वही दर्जनों ग्रामीणों ने नाम नहीं छापने के साथ बताया कि कई वर्षों के बाद हम लोगों को सड़क निर्माण कार्य देखने को मिला ।यह सरकारी काम है सभी अपनी जेब मोटी करने के लिए आवेदन भी देंगे तो कार्य एजेंसी से मोटी रकम लेकर उनके गुणवत्ता वहींन कार्य को छुपा देंगे। इसलिए हम जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि उक्त सड़क निर्माण की जांच उच्च स्तरीय की जाए। जिससे ग्रामीणों को जिला अधिकारी पर भरोसा हो सके।

![]()












Leave a Reply