
बेलदौर थाना क्षेत्र के तेलिहार पंचायत के मनोज सिंह के 40 वर्षीय पत्नी बीते 25 मार्च 2021 से गायब है।आवेदन वर्णित है कि सूचक के द्वारा बेलदौर थाना में आवेदन दिया गया है कि बीते 25 मार्च 2021 से दिन के करीब 12 बजे से मेरी पत्नी कविता देवी उम्र 40 वर्ष जो किसी अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया और कहा आप खगड़िया आ जाइए आपका लोन पास हो जाएगा तब जाकर मेरी पत्नी आधे घंटे में तैयार होकर दोपहर के 12बजे खगड़िया चली गई थी तब से लेकर अभी तक मेरी पत्नी घर वापस नहीं आई।

काफी खोजबीन करने के बाद पता नहीं चला मुझे आशंका है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरी पत्नी का अपहरण कर लिया गया है, उसका गलत इस्तेमाल अर्थात देह व्यापार में धकेलने जैसे घृणित रोजगार में अज्ञात नामजद द्वारा इस्तेमाल किया जा सकता है।

वही कविता देवी के पति मनोज सिंह का कहना है कि मेरी पत्नी के पास मोबाइल है जो 25 मार्च 2021 से बंद हो गया है और इस घटना से पूरे परिवार सदमे में है ।वहीं ही उक्त व्यक्ति के द्वारा बेलदौर थाना को आवेदन दिया गया है वहीं थाना अध्यक्ष ने कहा कि आवेदन के आलोक में अपने अधीनस्थ करने से जांच पड़ताल कर दोषियों के ऊपर कार्रवाई की जाएगी।

![]()












Leave a Reply