जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं द्वारा मूल्य से अधिक रुपए एवं कम वजन देने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश, मौके पर पंचायत के कई प्रतिनिधि पहुँचे।

राजकमल कुमार रिपोर्टर

बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के बोबील पंचायत के दर्जनों समाजसेवी ग्रामीणों की शिकायत पर डीलर प्रियंका देवी के द्वारा सरकारी रेट वेट शिकायत पर पहुंचे। मालूम हो कि उक्त डीलर द्वारा ग्रामीणों से रेट वेट से अधिक रुपया लेने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त डीलर रेट वेट से अधिक पैसे लेते हैं। जबकि वार्ड नंबर एक, दो, तीन, चार,छः के ग्रामीणों का घर करीब तीन किलोमीटर पड़ रहा है। उक्त व्यक्ति से रेट वेट से अधिक राशन किरासन में पैसे ले रहे हैं। उक्त वार्ड के ग्रामीणों को राशन किरासन लेने के लिए करीब 3 किलोमीटर 50 रूपए भारा देकर राशन उठाने के लिए आते हैं, डीलर के द्वारा अधिक से अधिक रुपए वसूली की जाती है। वही ग्रामीण अमरजीत भारती, युवा मोर्चा भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष नवीन कुमार, मुकेश कुमार, वार्ड प्रतिनिधि सोमन साह, दिनेश ठाकुर, नरेंद्र कुमार, अरुण कुमार साह जब डीलर से पूछताछ किया तो उन्होंने कहा कि हम रेट वेट में ग्रामीणों को राशन किरासन देते हैं।

उसी वक्त उक्त पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार सिंह उक्त स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों के समक्ष डीलर को समझा-बुझाकर रेट वेट पर अनाज देने को कहा। आगे उन्होंने कहा कि मेरे पंचायत के ग्रामीणों को रेट वेट में अनाज दो, नहीं तो डीलरी खत्म कर दिया जाएगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *