सुभाष राम की रिपोर्ट।
बिहार में इन दिनों अपराधियो की मानोबल सातमे आसमान पर है छोटी छोटी बातों पर भी गोली बारी की घटना को अंजाम की खबर सामने आ रहा है ऐसे लग रहा है कि अपराधी को पुलिस की भय नहीं है इसलिए खूलेआम घटना को अंजाम दे रहा है अपराधियों पर नकेल कसने में पुलिस भी असफल हैं जिस कारण बिहार में आये दिन आपराधिक घटना घट रही है ताजा मामला सहरसा जिले के सोनबरसा राज थाना क्षेत्र के सुगमा चौक के समीप की है जहां आपसी विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना हुई बताया जा रहा है कि मृतक के फुफेरे भाई फुलटून सिंह नामक व्यक्ति के दो पत्नी थी जिसमें दूसरी पत्नी ने फुलटुन सिंह पर केस किया था फुलटुन को आशंका थी कि फुफरे भाई मृतक पवन सिंह ही दूसरी पत्नी को उकसा कर उन पर केस करवाया था इसी को लेकर विवाद हुई और गोलीबारी की घटना घट गई फुलटुन सिंह ने पवन सिंह को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया ।

मामले को लेकर सोनबरसा राज थाना पुलिस ने बताया कि परिवारिक विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना घटी है फिलहाल मृतक के परिजनों द्वारा अभी तक कोई आवेदन नहीं दी गई है आवेदन पड़ने पर कार्यवाही की जाएगी ।
![]()












Leave a Reply