
* सिओ के द्वारा मुझे मारा गया है, और गाली भी दी गई- पल्लवी कुमारी
बक्सर :- सिमरी के अंचल अधिकारी अनिल कुमार के साथ रविवार को बड़कागांव नगरपुरा सबल पट्टी में हुई घटना उसके बाद इनका वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। और पीड़ित परिवार अशोक मिश्रा की बेटी पल्लवी कुमारी के द्वारा इनके ऊपर एफ आई आर दर्ज कराई गई है। वही इसके बाद सीओ साहब भी 12 नामजद लोगों पर नामजद एफ आई आर सरकारी काम में बाधा डालने को लेकर कर डालि। इसके बारे में जब हमने सीओ साहब से पूछा तो उन्होंने बताया कि हमारे ऊपर इस वीडियो के माध्यम से जितने भी आरोप लगाई जा रही है, वह गलत है।
वही अपनी बात रखते हुए पल्लवी कुमारी ने कहां की इनके द्वारा मुझे गाली गलौज दी गई है और कान के पास जोर का तमाचा भी मारा गया है। जिसकी वजह से मेरे कान में दर्द हो रहे हैं और अंदरूनी चोट भी आई है। क्या है पूरी घटना दोनों लोगों की वीडियो को सुना जाए

![]()












Leave a Reply