
वंदना कुमारी की रिपोर्ट।
गढ़पुरा: कोविड 19 टिकाकरण एव कोविड जांच के जागरूकता फैलाने को लेकर पीएचसी गढ़पुरा में बीडीओ आफताब आलम एवं बीएचएम मो० इमरान के अध्यक्षता में धर्म गुरूओं के बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें डब्लूएचओ के मॉनिटर मुकेश कुमार ने सामाजिक कार्यकर्ताओं को बताया कि कोविड टिकाकरण के लिए क्षेत्र के लोगों को जागरूक करें कोविड 19 के टिकाकरण से होने वाले फायदे को आम जनों को समझाएं जिससे सभी लोग टिका लगवा लें। वही बीएचएम मो इमरान के द्वारा बताया गया कि जो व्यक्ति कोविड 19 के टिका लिए हुए यदि वो कोरोना संक्रमित भी होते है तो उन्हें ज्यादा खतरा नही होगा , वही बीडीओ आफताब आलम के द्वारा उपस्थित सभी धर्मगुरुओं तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं से अपील कर कहा के क्षेत्र में आप सभी लोग साथ दें जो भी भरम फैला हुआ है उसे दूर करने के लिए लोगों को जागरूक करें ताकि शतप्रतिशत लोग कोविड का टीका लगवा लें,वही बिटीओ (पिरामल स्वास्थ्य) मेराज हसन ने बताया कि यदि आप लोग अपने-अपने क्षेत्र में फैले भरम को हम लोगों को बता पाएंगे तो समस्या को समाधान करने में हम लोगों को आसानी होगी साथ ही क्षेत्र में धर्मगुरुओं के द्वारा सहायता की जाए तो आगे आने वाले कोरोना के लहर से लोगों को बचाया जा सकता है।

साथ ही कोविड19 के टिकाकरण का प्लान बताया गया बीएम सज्जन कुमार के द्वारा कोरोना बीमारी के लक्षण आदि के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। इस मौके समाजिक कार्यकर्ता प्रवीण कुमार, मौलाना हिजबुल्लाह फराज, मौलाना मो मिकाइल, मौलाना मो० आरिफ, फुलहसन आदि के द्वारा भी कई सलाह दी गयी और क्षेत्र में सभी प्रकार का सहायता देने तथा मस्जिदों से नमाज के बाद माइकिंग कर लोगो से टिका लेने तथा जांच करवाने का आग्रह किया जाने की बात कही गयी। मौके पर बीडीओ आफताब आलम बिटीओ (पिरामल स्वास्थ्य) मेराज हसन, डब्लूएचओ मॉनिटर मुकेश कुमार, बीएम सज्जन कुमार आदि उपस्थित थे

![]()
















Leave a Reply