रोहतास जिला के बिक्रमगंज अनुमंडल अंतर्गत दावथ प्रखंड से है ।आज सुबह करीब 10:00 बजे जबरदस्त आंधी और बारिश के बीच में ठनका गिरने से अलग-अलग स्थानों पर तीन लोगों की मौत हो गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बभनौल निवासी मंतोष कुमार उम्र 24 वर्ष जो अपने खेत में भैंस चराने गए थे। दूसरा मुन्नी कुमारी उम्र 15 वर्ष अगरेड खुर्द प्रखंड सूर्युपुरा के निवासी बताई जाती है। अपने रिश्तेदार के यहां आई थी। जो आज पिपरामिंट खेत में काट रही थी तीसरा दावथ प्रखंड के बहुआरा निवासी रूप नारायण राम उम्र 52 वर्ष खेत में काम कर रहे थे उसी क्रम में जोरदार आंधी और बारिश के बीच ठनका गिरने के कारण मौत हो गई।

बभनौल के मृतक परिवार ग्रामीणों ने एनएच 120 के बभनौल अड्डा पर शव रखकर प्रदर्शन करते हुए।सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे है। सूचना मिलते ही दावथ थाना के पुलिस बल के साथ अंचलाधिकारी अजीत कुमार मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने का कार्य करते हुए नजर आए। दावथ पुलिस शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेजा।
![]()
















Leave a Reply