सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने बेलदौर बारूण के उच्च स्तरीय पुल का शिलान्यास शुक्रवार को किया। इस दौरान विधायक पन्नालाल सिंह पटेल ने सबसे पहले शिलान्यास स्थल पर नारियल फोड़कर शिलान्यास किया, फिर सांसद ने शीला पट की अनावरण किए। बताते चलें कि ग्रामीण कार्य विभाग पर मंडल गोगरी के देखरेख कार्य किया जाएगा। मालूम हो कि करीब 2 करोड़ की लागत से उच्च स्तरीय पुल का निर्माण होगा। वही एनएच 107 माली चौक से लेकर बाबा फुलेश्वर नाथ चौक तक पथ का उद्घाटन किया। वही उद्घाटन के दौरान विधायक पन्नालाल सिंह पटेल, उप प्रमुख गोतमी देवी, पूर्व लोजपा विधायिका सुनीता शर्मा के संयुक्त हाथों से फीता काटकर उद्घाटन किए।
वही दंदरोजा गांव से लेकर तरौना रोड व पुल का उद्घाटन किया। वही जमीन दारी बांध पनसलवा चौक से दिघोन डीह तक पथ का उद्घाटन किए एवं दंदरोजा गांव से तरौना गांव के प्रथम कटिंग में उच्च स्तरीय पुल का निर्माण किया जाएगा। जिसको लेकर शिलान्यास किया गया ।
Leave a Reply