मोरसंड में भूदान की जमीन पर लाभुकों को कब्जा दिलाने को लेकर माले करेगी आंदोलन

ब्यूरो चीफ संजय कुमार सिंह
समस्तीपुर-जिले के पूसा प्रखंड अंतर्गत भाकपा-माले की मोरसंड पंचायत कमिटी व चंदौली शाखा सदस्यों की बैठक प्रखंड के मोरसंड व चंदौली पंचायत में हुई। जहां मोरसंड में पंचायत कमिटी की बैठक की अध्यक्षता पंचायत सचिव रामविलास पासवान एवं चंदौली में शाखा सचिव निरसन सिंह ने की। बैठक में बतौर पर्यवेक्षक भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार उपस्थित थे।

बैठक में मुख्य रूप से मोरसंड में भूदान के जमीन पर लाभुकों को कब्ज़ा दिलाने,प्रखंड में खेग्रामस के 20 हजार सदस्य बनाने के लक्ष्य को पूरा करने,सरकार के द्वारा गरीबों के राशन कार्ड को रद्द करने के खिलाफ जनता को गोलबंद करने समेत अन्य जनसमस्याओं आदि पर विस्तारपूर्वक विचार विमर्श किया गया। इस दौरान दो दर्जन से अधिक लोगों ने खेग्रामस की सदस्यता ग्रहण की।

बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने सरकार से गरीबों के राशनकार्ड रद्द करने के प्रस्ताव को वापस लेने की मांग की। कहा कि गरीबी बढ़ रही है। बढ़ती महंगाई व घटते रोजगार ने गरीब-मजदूर व किसानों के जीवन में बड़ा संकट ला दिया है। इससे निपटने में सरकार कोई सहायता करने के बजाए उनके अधिकारों की कटौती करने में लगी है।

बैठक में माले नेता महेश सिंह,उमेश सिंह समेत छोटेलाल पासवान, भगवती देवी,मंजू देवी,कौशल्या देवी, विशेश्वर महतो,तिलेश्वर महतो,चंदेश्वर महतो, मिन्टू महतो,अखिलेश कुमार सिंह,चतुर्भुज सिंह, जगदीश सिंह, महेन्द्र सिंह,रामसागर सिंह,सोनेलाल सिंह, बिंदेश्वर साह,रामचंद्र सिंह,कामेश्वर साह, परमेश्वर साह,रूपलाल सिंह आदि मौजूद थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *