समस्तीपुर :- रुसेरा घाट रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव, गांधी चौक स्थित रेलवे गुमती पर ओवरब्रिज निर्माण, और रोसरा में बढ़ती जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए बाईपास सड़क के निर्माण समेत विभिन्न जनहित की मांगों को लेकर रविवार को रोसड़ा बाजार स्थित टावर चौक पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इस धरना का नेतृत्व कांग्रेस नेता सह तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी बीके रवि ने किया।
धरना में वक्ताओं ने कहा कि रुसेरा घाट रेलवे स्टेशन रोसड़ा अनुमंडल क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण कनेक्टिविटी का केंद्र है, लेकिन यहां अधिकांश एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासतौर पर छात्रों, व्यवसायियों एवं इलाज के लिए बाहर जाने वाले यात्रियों को न सिर्फ अतिरिक्त आर्थिक बोझ उठाना पड़ता है, बल्कि समय की भी काफी बर्बादी होती है। मांगें रखी गईं: धरना के दौरान प्रमुख रूप से निम्नलिखित मांगें उठाई गईं रुसेरा घाट रेलवे स्टेशन को मॉडल स्टेशन का दर्जा दिया जाए।
राजधानी एक्सप्रेस, अमृत भारत एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस, उदयपुर साप्ताहिक समेत प्रमुख ट्रेनों का ठहराव रुसेरा घाट रेलवे स्टेशन पर सुनिश्चित किया जाए।गांधी चौक स्थित रेलवे गुमती पर शीघ्र अति शीघ्र ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाए ताकि जाम की समस्या से राहत मिल सके।रोसड़ा में भीषण जाम को दूर करने के लिए बाईपास सड़क का निर्माण हो।
धरना में शामिल लोगों ने कहा कि ट्रेन ठहराव की समस्या के कारण रोसरा अनुमंडल क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोग यातायात असुविधा झेल रहे हैं। यात्रियों को मजबूरन दूरस्थ स्टेशनों से गाड़ी पकड़नी पड़ती है, जिससे उनके समय और धन दोनों की बर्बादी होती है। विशेषकर छात्र-छात्राओं और मरीजों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
इस धरना प्रदर्शन में देवनारायण यादव, सत्येंद्र कुमार यादव, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष शंभू सिंह, नौशाद अंसारी, पंकज कुमार, अशोक कुमार महतो, जिला परिषद सदस्य राजेश यादव, सुजीत कुमार, राजन वर्मा, मनीष कुमार, मोहन, विनोद, दिव्या भारती, पप्पू समेत बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक शामिल हुए। धरना के दौरान वक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही इन मांगों पर उचित कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा।
Leave a Reply