रोसड़ा में दर्दनाक सड़क हादसा: बस की ठोकर से महिला की मौत, चालक बस लेकर फरार

रोसड़ा थाना क्षेत्र के डाक बंगला चौक के समीप सोमवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना होटल अतिथि के पास हुई, जब एक अनियंत्रित बस ने बाइक सवार दंपति को सामने से टक्कर मार दी। मृतका की पहचान देसरी गांव निवासी विकास कुमार की पत्नी नंदनी कुमारी के रूप में की गई है।

घटना के संबंध में विकास कुमार ने बताया कि वह अपनी पत्नी नंदनी कुमारी के साथ अपने ससुराल मधुबन से बाइक पर सवार होकर देसरी लौट रहे थे। इसी दौरान डाक बंगला चौक के पास सामने से तेज रफ्तार में आ रही एक बस ने उन्हें जोरदार ठोकर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि नंदनी कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विकास कुमार बाल-बाल बच गए लेकिन वे मानसिक रूप से सदमे में हैं।

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर जुटकर घायलों की सहायता करनी चाही, लेकिन तब तक बस चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल डायल 112 को दी गई, जिसके बाद रोसड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और बस की पहचान व चालक की गिरफ्तारी के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाएगी।

हादसे की खबर मिलते ही मृतका के परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा। देसरी गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। नंदनी कुमारी की असमय मृत्यु से परिवार सहित पूरे गांव में शोक की लहर है। नगर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष लाल बाबू कुमार ने बताया कि घटना में महिला की मौत हुई है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *