विद्यार्थी परिषद का स्थापना दिवस जोश के साथ मनाया गया

रोसड़ा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 77वां स्थापना दिवस बुधवार को उदयनाचार्य महाविद्यालय में उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। उद्घाटन जिला संयोजक कौशल किशोर राय, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. विनय कुमार और भौतिकी विभागाध्यक्ष डॉ. अमरेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया।जिला संयोजक कौशल किशोर राय ने कहा कि विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। इसके 77 वर्ष पूरे होने पर गर्व है। यह संगठन छात्रों के व्यक्तित्व और राष्ट्र निर्माण में सहायक है। डॉ. विनय कुमार ने कहा कि परिषद शिक्षा, समाज और राष्ट्र के लिए लगातार कार्य कर रहा है। बड़ा बाबू हेमकांत ठाकुर ने कहा कि ज्ञान, शील और एकता से ही राष्ट्र निर्माण संभव है।

विशिष्ट अतिथि नगर परिषद सभापति मीरा सिंह ने कहा कि परिषद का हर कार्यक्रम ऊर्जा और उद्देश्य से भरा होता है। यह संगठन युवाओं के विकास में अहम भूमिका निभा रहा है।
स्थापना दिवस पर कला उत्सव का आयोजन हुआ। इसमें भाषण, गीत, शायरी और नृत्य की प्रस्तुति दी गई। कल्पना कुमारी, अंशु कुमारी, आशुतोष प्रवीण, अंबिका रानी, अविनाश कुमार, मौसम कुमारी, गुड़िया कुमारी, हस्ती खातून, नीतीश कुमार ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर ABVP रोसड़ा नगर इकाई का गठन भी हुआ। नगर अध्यक्ष डॉ. अमरेश कुमार सिंह, नगर मंत्री आशुतोष कुमार राय, नगर उपाध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार, डॉ. रंजन कुमार, डॉ. आशुतोष कुमार, डॉ. सौरभ कुमार बनाए गए। कोषाध्यक्ष करणवीर चौहान, कार्यालय मंत्री अमन पोद्दार, एसएफडी संयोजक धीरज कुमार, एसएफएस संयोजक अनुराग ठाकुर, कला मंच संयोजक नीतीश कुमार, खेलो भारत संयोजक गंगा कुमार यादव, छात्र कार्य प्रमुख मनीषा कुमारी, मीडिया संयोजक ऋषभ राज चौहान, सोशल मीडिया संयोजक शुभम मेहता, राज्य विश्वविद्यालय कार्य संयोजक अखिलेश कुमार सिंह, मैडिविजन संयोजक समजोत कन्हैया, कल्याण छात्रावास संयोजक गोलू कुमार पासवान, ओबीसी छात्रावास संयोजक कपिल कुमार सिंह बनाए गए।

कार्यकारिणी में अंकित कुमार सिंह, नवनीत कुमार सिंह, मुस्कान कुमारी, सुरुचि कुमारी, राय सुहानी, शांभवी कुमारी, विकास कुमार, नीतीश कुमार राय को शामिल किया गया।
कार्यक्रम का संचालन कॉलेज मंत्री ऋतुराज सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रजा कुमार जायसवाल, हसनपुर नगर अध्यक्ष राजा बाबू कुमार, सोनू, विकास वैभव, सूर्यांश, रंजन, प्रीति सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *