प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर में शिक्षिका ने पुत्री के जन्मदिन पर कराया तिथि भोजन

 

 

 

 

 

 

समस्तीपुर रोसड़ा प्रखंड के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर में एक विशेष अवसर पर उत्साह और खुशी का माहौल देखने को मिला। विद्यालय की शिक्षिका पूनम कुमारी सिंह ने अपनी पुत्री रिया के जन्मदिन पर विद्यालय परिवार के साथ मिलकर तिथि भोज का आयोजन किया।

इस अवसर पर विद्यालय के सभी बच्चे एवं शिक्षक एक साथ सम्मिलित हुए। बच्चों ने तिथि भोज का भरपूर आनंद लिया और विद्यालय का वातावरण परिवार जैसा स्नेहमय हो गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक तथा अन्य शिक्षकों ने भी रिया को आशीर्वाद देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

तिथि भोज के आयोजन से न सिर्फ बच्चों के बीच आपसी भाईचारे और सहयोग की भावना को बढ़ावा मिला, बल्कि यह भी संदेश गया कि विद्यालय केवल पढ़ाई का केंद्र ही नहीं बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का भी महत्वपूर्ण हिस्सा है।

बच्चों ने जन्मदिन गीत गाकर और मिलजुलकर भोजन करते हुए इस दिन को यादगार बना दिया। कई अभिभावकों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों में सामूहिकता और संस्कारों की गहरी नींव पड़ती है।

शिक्षिका पूनम कुमारी सिंह ने कहा कि “बच्चे हमारे समाज की धरोहर हैं। विद्यालय परिवार के साथ रिया का जन्मदिन मनाकर मुझे अपार खुशी मिली। यह पल जीवनभर यादगार रहेगा।”इस मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अखिलेश प्रसाद सिंह, श्याम बाबू सिंह पार्षद, मनीष रजक पार्षद, अरविंद कुमार अजित, विनय कुमार सिंह समाजसेवी, नीरज कुमार सिंह समाजसेवी, प्रधानाध्यापक ऋषि कुमार, सजल कुमार शिक्षक, नीलम प्रसाद, रेणु कुमारी, चंदन कुमार ,राम उदय कुमार, प्रधानाध्यापक रामपुनित यादव, प्रधानाध्यापक दिलीप राम, पंकज कुमार शिक्षक, श्रवण कुमार ,अर्चना कुमारी उपस्थित थे।

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *