रोसड़ा प्रखंड अंतर्गत ढरहा स्थित मध्य विद्यालय में क्षमतालय फाउंडेशन के तत्वावधान में दिनांक 25 अगस्त से 30 अगस्त तक लर्निंग फेस्टिवल का आयोजन किया गया। इस छह दिवसीय कार्यक्रम में बच्चों के लिए पेंटिंग, मीडिया, नाट्य-संगीत, विज्ञान एवं सिलाई-कढ़ाई जैसी गतिविधियाँ आयोजित की गईं। फेस्टिवल का उद्देश्य बच्चों की रचनात्मकता और व्यावहारिक ज्ञान को बढ़ावा देना था।
फेस्टिवल के दौरान इंटर्न एवं प्रशिक्षकों द्वारा बच्चों को पेंटिंग, कला, विज्ञान प्रयोग और सिलाई-कढ़ाई की बारीकियों को सिखाया गया। बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ विभिन्न विधाओं में भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यालय परिसर उत्सव जैसा माहौल प्रस्तुत कर रहा था।
समापन समारोह के अवसर पर आयोजित शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के अभिभावक भी शामिल हुए। उन्होंने बच्चों द्वारा बनाए गए चित्र, विज्ञान मॉडल और कढ़ाई-कला का अवलोकन किया। अभिभावकों ने क्षमतालय फाउंडेशन के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाने और पढ़ाई के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक ओंकार ने कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों को बिना किसी दबाव के अपनी रुचियों और प्रतिभाओं को निखारने का अवसर देते हैं। उन्होंने बताया कि फेस्टिवल में बच्चों ने जिस तरह से सक्रिय भागीदारी की और अपनी रचनात्मकता दिखाई, वह बेहद सराहनीय है।
क्षमतालय फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने कहा कि ग्रामीण विद्यालयों में इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों की छिपी हुई प्रतिभा को सामने लाने और शिक्षा को आनंदमय बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
Leave a Reply