विधानसभा चुनाव को लेकर रोसड़ा अनुमंडल क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। गुरुवार को रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र से तीन प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया, जिससे स्थानीय राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है।एनडीए की ओर से भाजपा प्रत्याशी एवं निवर्तमान विधायक बीरेंद्र कुमार ने रोसड़ा अनुमंडल कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के दौरान बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे। इस मौके पर सांसद शांभवी चौधरी भी उपस्थित रहीं और उन्होंने बीरेंद्र कुमार को पुनः विजयी बनाने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि रोसड़ा में विकास कार्यों की निरंतरता बनाए रखने के लिए भाजपा उम्मीदवार की जीत आवश्यक है। नामांकन के बाद एक नीची रिसोर्ट में नामांकन सह आशिर्वाद सभा का आयोजन किया गया।वहीं दूसरी ओर, जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी रोहीत पासवान ने भी समर्थकों के साथ अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के बाद उन्होंने कहा कि जन सुराज जनता की आवाज़ बनकर राजनीति में नया विकल्प देने के लिए मैदान में उतरी है।इसी क्रम में महागठबंधन की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी बी. के. रवि ने भी नामांकन पर्चा दाखिल किया।
उन्होंने कहा कि जनता अब बदलाव चाहती है और महागठबंधन के पक्ष में माहौल बन रहा है।उधर, हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से द प्लुरल्स पार्टी के प्रत्याशी अश्विनी कुमार ने डीसीएलआर कार्यालय में नामांकन दाखिल किया। उन्होंने कहा कि द प्लुरल्स पार्टी पारदर्शिता और जनहित के मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में उतरी है।नामांकन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे। प्रशासन की ओर से पुलिस बल की तैनाती की गई थी ताकि भीड़ नियंत्रण में रहे और किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
नामांकन प्रक्रिया के साथ ही अब रोसड़ा और हसनपुर दोनों ही क्षेत्रों में चुनावी हलचल तेज हो गई है।
Leave a Reply