रोसड़ा उत्पाद पुलिस ने 546 लीटर से अधिक विदेशी शराब किया जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

Samastipur rosera :- अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रोसड़ा उत्पाद थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की। विभूतिपुर थाना क्षेत्र के खास टेबका चौर में छापामारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की। कार्रवाई के दौरान कुल 546 लीटर अवैध विदेशी शराब जब्त की गई, जो 05 अलग-अलग ब्रांड और 03 साइज में पैक थी।

पुलिस ने मौके से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार की पहचान आदित्य राज पिता शिवकुमार पोद्वार एवं देवदन्त कुमार, पिता शंकर महतो के रूप में की गई है।दोनों आरोपी बम्बइया हरलाल थाना दलसिंहसराय के रहनेवाले बताए जाते हैं। पुलिस के अनुसार ये दोनों क्षेत्र में अवैध शराब की आपूर्ति और बिक्री से जुड़े नेटवर्क का हिस्सा थे।छापामारी दल का नेतृत्व पल्लवी सिंह मद्यनिषेध थानाध्यक्ष उत्पाद थाना रोसड़ा ने किया। अधीक्षक का मध्य निषेध समस्तीपुर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली की खास टेबका चौर में अवैध विदेशी शराब की बड़ी खेप लाकर बिक्री की जा रही है।

सूचना सत्यापित होने पर त्वरित छापामारी दल गठित किया गया और घेराबंदी कर कार्रवाई की गई।छापामारी के दौरान आरोपितों द्वारा शराब छुपाकर रखने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस ने मौके पर ही उसे जब्त कर लिया। बरामद शराब की मात्रा और उसके ब्रांड देखकर यह स्पष्ट होता है कि यह एक संगठित तस्करी गिरोह की गतिविधि थी। पुलिस अब गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ कर तस्करी के बड़े नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *