मोतीपुर पंचायत में लर्निंग सेंटर का शुभारंभ, बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने की पहल

Samastipur :- रोसड़ा प्रखंड क्षेत्र के आदर्श ग्राम पंचायत राज मोतीपुर में बुधवार को शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पंचायत लर्निंग सेंटर मोतीपुर का विधिवत उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन पंचायत भवन परिसर में किया गया, जहां स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं ग्रामीणों की उपस्थिति उत्साहजनक रही।उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि जिला पंचायती राज पदाधिकारी विष्णु देव मंडल थे।

उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी रोसड़ा संदीप कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार, तथा पंचायत की मुखिया प्रेमा देवी उपस्थित रहीं। सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर लर्निंग सेंटर का उद्घाटन किया।कार्यक्रम की शुरुआत स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत स्वागत-गान से हुई, जिसने पूरे वातावरण को उत्साहपूर्ण बना दिया। इसके बाद अतिथियों का स्वागत मिथिला की पारंपरिक विधि-विधान से किया गया।उद्घाटन के पश्चात अधिकारियों ने पंचायत लर्निंग सेंटर की महत्वत्ता पर विस्तृत प्रकाश डाला।

बताया गया कि यह सेंटर बच्चों में अध्ययन से जुड़े कौशल विकसित करने, संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं डिजिटल शिक्षा के प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में यह एक सशक्त पहल मानी जा रही है।कार्यक्रम में मौजूद बीडीओ राकेश कुमार ने कहा कि लर्निंग सेंटर से पंचायत के बच्चों को नई दिशा मिलेगी और उन्हें बेहतर शैक्षणिक वातावरण प्राप्त होगा। 

वहीं जिला पंचायती राज पदाधिकारी विष्णु देव मंडल ने ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को मजबूत करने की जरूरत पर बल दिया।मुखिया प्रेमा देवी ने बताया कि पंचायत स्तर पर बच्चों के समग्र विकास के लिए ऐसी पहल अत्यंत आवश्यक है, और आने वाले समय में पंचायत इस दिशा में और भी कदम उठाएगी।समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुष, शिक्षक, छात्र एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *