


रोसड़ा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव निवासी ओम प्रकाश शर्मा के पुत्र रंजन कुमार शर्मा ने मारपीट एवं लूटपाट को लेकर रोसड़ा थाना में लिखित आवेदन दिया है। पीड़ित द्वारा दिए गए आवेदन में बताया गया है कि वे बाजार से अपने घर लौट रहे थे, इसी दौरान सहियार बूर्ज स्थित विश्वकर्मा मंदिर के पास उनकी गाड़ी को रोक लिया गया।

आवेदन के अनुसार आरोपियों ने पहले गाली-गलौज की, विरोध करने पर उनके साथ मारपीट कर उन्हें जख्मी कर दिया। मारपीट के दौरान आरोपियों ने उनके पास से 30 हजार रुपये नकद तथा गले से सोने का चेन छीन लिया। घटना के बाद आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई।

घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। इसके बाद पीड़ित परिवार की ओर से रोसड़ा थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की मांग की गई।इस संबंध में रोसड़ा थाना के पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि पीड़ित के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है तथा घटना की जांच की जा रही है। जांच के बाद दोषियों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।







![]()












Leave a Reply