


Samastipur ROSERA :- शिक्षा विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के आलोक में गुरुवार को रोसड़ा स्थित शाहिद कुलदीप बलदेव नारायण मध्य विद्यालय परिसर में अनुमंडल स्तरीय शिक्षक एवं कर्मी शिकायत निवारण कैंप का आयोजन किया गया। यह कैंप जिला शिक्षा पदाधिकारी, समस्तीपुर के निर्देशानुसार आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य शिक्षकों एवं शिक्षा विभाग से जुड़े कर्मियों की सेवा संबंधी एवं वेतन संबंधी समस्याओं का त्वरित निष्पादन करना था।

कैंप में रोसड़ा अनुमंडल अंतर्गत शिवाजीनगर, सिंघिया, हसनपुर, बिथान एवं बिभूतिपुर प्रखंडों से बड़ी संख्या में शिक्षक एवं कर्मी पहुंचे। अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन जमा किया। सुचारू व्यवस्था के लिए प्रत्येक प्रखंड के लिए अलग-अलग टेबल लगाए गए थे, जहां संबंधित कर्मियों द्वारा आवेदन प्राप्त कर उनका पंजीकरण किया गया।कैंप में वेतन भुगतान में विलंब, बकाया वेतन, सेवा पुस्तिका संधारण, पदस्थापन, प्रोन्नति, अवकाश, एरियर भुगतान सहित अन्य प्रशासनिक समस्याओं से जुड़े मामलों पर विशेष रूप से आवेदन प्राप्त किए गए।

इस अवसर पर प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी मनोज कुमार झा ने कहा कि अब तक शिक्षकों और कर्मियों को वेतन एवं सेवा संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के बार-बार चक्कर लगाने पड़ते थे। अनुमंडल स्तर पर इस तरह के कैंप के आयोजन से उनकी समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर ही संभव हो सकेगा, जिससे समय और संसाधनों की बचत होगी।


कैंप के आयोजन से शिक्षकों एवं कर्मियों में संतोष देखा गया। उन्होंने शिक्षा विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन नियमित रूप से किए जाने चाहिए, ताकि छोटी-छोटी समस्याओं के लिए उच्च कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।





![]()












Leave a Reply