दहेज के लिए पत्नी के साथ की मारपीट, लड़की के भाई ने थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर / बेलदौर।

बेलदौर थाना क्षेत्र के दिघोन पंचायत अंतर्गत सुखाय वासा निवासी मोहम्मद इरफान के 34 वर्षीय पुत्र मोहम्मद जहांगीर ने बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है। दिए गए आवेदन में वर्णित है कि मेरे बहन के साथ दहेज लोभीयो ने बार-बार मारपीट करता है। जिसको लेकर मेरे परिजनों में आक्रोश व्याप्त है। मालूम हो कि करीब 4 वर्ष पूर्व 28 वर्षीय मोहम्मद इसराइल साकीन पिपरा लतीफ गांव निवासी के साथ सिफत खातून उमर 25 वर्ष का शादी मुस्लिम रीति रिवाज के तहत बड़ी ही धूमधाम से किया गया था। शादी होने पर मेरे बहन को उस घर में दो बालक हुआ, तब पर भी मोहम्मद अख्तर करीब 55 वर्ष, सुबो खातून 50 वर्ष, इजराइल 30 वर्ष, मोहम्मद इरशाद 30 वर्ष मेरे बहन के साथ दहेज को लेकर मारपीट करता है।

सूचक ने कहा कि मेरे बहन से मोटरसाइकिल का मांग कर रहा है। इस संबंध में सूचक के द्वारा उक्त गांव में बीते चार 10,18 को पंचायत होने के बावजूद भी मेरे बहन को उनके ससुराल वाले घर में नहीं रहने के लिए दे रहे हैं। ससुराल वालों का कहना है कि जब तक दहेज में दिए गए मोटरसाइकिल नहीं देंगे तो तुम्हें घर में नहीं रहने दिया जाएगा। उक्त बात को लेकर मोहम्मद असलम मुखिया जी के दरवाजे पर मामले को निष्पादित किया गया। कुछ दिन तक मेरे बहन को अच्छी तरह से रखें, फिर उसके बाद उनके ससुराल वालों के द्वारा बार-बार मारपीट किया जा रहा है। सूचक के बहन को करीब 3 दिन पहले एक दूध मुहा बच्चा जन्म लिया, उन्हें घर में नहीं रहने दिया जा रहा है। थक हार कर श्रीमान बेलदौर थाना अध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाया है। इस संबंध में बेलदौर थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि आवेदन दिया गया है। आवेदन के आलोक में मामले को जांच पड़ताल कर दोषियों के ऊपर कार्यवाही की जाएगी।

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *