शिक्षकों की हकमारी के खिलाफ बदला लो बदल डालो के मुड में हैं टीइटी शिक्षक ।

के.के.शर्मा / रिपोर्टर ।
रोसड़ा:  नियोजित शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के लिए पारित नये सेवाशर्त में शिक्षकों की मांगों को दरकिनार किये जाने के खिलाफ प्रखंड के टीइटी एसटीइटी शिक्षकों में व्यापक आक्रोश है ।शोषणमूलक सेवाशर्त के खिलाफ राज्यव्यापी आह्वान पर आज टीइटी एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट रोसरा इकाई की बैठक स्थानीय शिक्षक संघ भवन में आयोजित हुई |अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अजीत कुमार एवं संचालन प्रशांत कुमार सिंह ने किया |पांच वर्ष से सेवाशर्त विहिन सेवा कर रहे टीइटी एसटीइटी नियोजित शिक्षकों को सरकार से बेहद उम्मीद थी |

लेकिन सरकार ने सेवाशर्त में सरकार ने नियोजित शिक्षकों के लिए ऐच्छिक स्थानान्तरण, ग्रेच्युटी, बीमा, अर्जितावकाश समेत राज्यकर्मियों को हासिल सेवासुविधाओं से पल्ला झाड़ कर बेहद निराश किया है | टीइटी शिक्षकों ने इस नये सेवाशर्त को शिक्षकों को बंधुआ बनाये रखने का दस्तावेज करार दिया है | संगठन के प्रखंड अध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि सेवाशर्त निर्धारण में सरकार ने शिक्षा का अधिकार कानून, राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के मानदंडों, माननीय सर्वोच्च न्यायालय के न्यायिक सुझावों का बेशर्म उल्लंघन किया है |

जहां प्रौन्नति एवं पदोन्नति के मसले पर सब धन बाइस पसेरी का चुनावी तिकड़म स्पष्ट है वहीं सेवाशर्त में शिक्षिकाओं को दो साल के शिशु देखभाल अवकाश एवं सारे कर्मियों को देय ग्रेच्युटी एवं बीमा जैसे संवैधानिक लाभ का जिक्र तक नही है| जहां इपीएएफ में प्रोस्पेक्टिव इफैक्ट के हवाले से कटौती की गई है वहीं स्थानान्तरण की जगह म्युच्युअल स्थानान्तरण का जुमला धोखाधड़ी के अलावे और कुछ नही है | सेवाशर्त में पात्रता की अनदेखी कर सूबे के टीइटी शिक्षकों के संवैधानिक हकों को कुचलने की साजिश की गई है | सड़क से लेकर न्यायालय तक मजबूती से इस शोषणमूलक छलावापूर्ण सेवाशर्त का विरोध किया जायेगा|

मौके पर मौजूद टीएसयुएनएसएस गोपगुट के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार साहू ने बताया कि टीइटी शिक्षकों की हकमारी के खिलाफ शिक्षक चुप नही बैठनेवाले हैं | सेवाशर्त के नाम पर शिक्षकों को बंधुआ बनाये रखने की साजिश नही चलेगी | टीइटी शिक्षकों को सहायक शिक्षक – राज्यकर्मी का दर्जा एवं तदनुरूप सेवाशर्त से कमतर शिक्षको को कुछ भी कम मंजूर नही है |

बदला लो- बदल डालो” के आह्वान के साथ 19 सितंबर को सूबे के टीइटी एसटीइटी शिक्षक बिहार के तमाम जिला मुख्यालयों पर पदयात्रा निकालकर शिक्षा शिक्षकविरोधी सरकार के खिलाफ अपने आक्रोश का प्रदर्शन करेंगे |  पदयात्रा कार्यक्रम में रोसड़ा प्रखंड के अधिकाधिक शिक्षकों की उपस्थिति के लिए अभियान चलाया जायेगा ।
बैठक में संगठन के  कोषाध्यक्ष पंकज कुमार, मो.अजमत,रवि कुमार, दीपनारायण रजक, संजीव कुमार, रिषि कुमार, फुलेन्द्र कुमार, चन्दन कुमार, अमित कुमार, रामचंद्र यादव आदि उपस्थित थे |

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *