दिल दहला देने वाली घटना सामने आया हैं खेत में साग तोड़ने को लेकर हुई विवाद, विवाद के दौरान एक व्यक्ति को पीट पीटकर कर दिया हत्या।

सुभाष राम / रिपोर्टर
सहरसा। पतरघट ओपी क्षेत्र गोलमा पूर्वी पंचायत स्थित ऊंटी नवटोलिया वार्ड नंबर 15 में सोमवार की शाम खेत में साग तोड़ने को लेकर हुये विवाद में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।  शंभू यादव पिता स्व0 तुलो यादव की एक बच्ची  तिलाठी के समीप एक खेत में साग तोड़ रही थी।

जिस खेत में साग बच्ची तोड़ रही थी, वह खेत शिवकुमार यादव का था जिसमें फसल कंचन देवी, पति रामदेव रजक ऊंटी नवटोलिया द्वारा लगाया गया था। इसी बात को लेकर रामदेव रजक और उनकी पत्नी कंचन देवी और बच्ची को खेत में पकड़कर मारपीट की।

बच्ची रोते हुए घर जाकर अपने पिता शंभू यादव को यह जानकारी दी। जिसपर शंभू यादव उस खेत के समीप पहुंचकर इसके बाद शंभू की पिटाई की गई जिसमें उसकी मौत हो गई। स्वजनों ने कंचन देवी के पति रामदेव रजक समेत अन्य पर हत्या करने की बात कही है। सूचना मिलने पर ओपी अध्यक्ष अजीत कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की। ओपी अध्यक्ष ने बताया कि  शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा मामला का छानबीन किया जा रहा है।

बहुत जल्द अपराधियों को सलाखों के पीछे डाला जाएगा। साग तोड़ने के विवाद के कारण हुई मारपीट में शंभू यादव की मौत हुई है। मौके पर उपस्थित दिनेश यादव,कैलाश यादव, रंजन यादव पूर्व मुखिया, विष्णु देव यादव सरपंच,मनीष कुमार,घटना स्थल पर आदि लोग उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *