बेलदौर थाना क्षेत्र के पिरनगरा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट की घटना घटी। एक पक्ष से पांच व्यक्ति घायल हो गए, वही दूसरे पक्ष से दो व्यक्ति घायल हो गया। मालूम हो कि रवेन यादव एवं बुद्धि लाल यादव के बीच बांसडीह जमीन को लेकर मारपीट की घटना घटी।
मालूम हो कि उक्त घटना करीब 4:30 बजे घर पर ही हुआ, मारपीट के दौरान प्रथम पक्ष के 55 वर्षीय रवेन यादव, 35 वर्षीय कैलाश यादव, 26 वर्षीय मिथिलेश यादव, 50 वर्षीय पारो देवी, 32 वर्षीय सिंकी की देवी मारपीट में घायल हो गया। घायल अवस्था में परिजनों ने आनन-फानन में बेलदौर आए, जहां प्राथमिक उपचार कर तीन व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए खगरिया रेफर कर दिया।
जिसमें रवेन यादव को बाया आंख में एवं सिर में गंभीर चोट लगी है, वहीं 35 वर्षीय कैलाश यादव को सिर में चोट लगी है, वही पारो देवी को गंभीर स्थिति देख डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए खगड़िया रेफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक दूसरे पक्ष के बुद्धि लाल यादव एवं रतन देव यादव को भी मारपीट के दौरान गंभीर चोट आई है। जिसे डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए खगड़िया रेफर कर दिया।
इस संबंध में प्रथम पक्ष के रवेन यादव ने बताया कि बांसडीह जमीन को लेकर बार-बार मेरे सगे भाई मेरे साथ जमीनी विवाद को लेकर कई बार मारपीट की घटना कर चुका है। इस संबंध में दूसरे पक्ष के बुद्धि लाल यादव ने बताया कि बांसडीह जमीन को लेकर मारपीट की घटना घटी। दोनों परिजनों का इलाज खगड़िया में चल रहा है।
Leave a Reply