पूर्व मंत्री की पुत्रवधू मीनाक्षी हिमांशु जदयू में शामिल।

 

दिनेश कुमार / पटना / राजनीतिक तक।
पूर्व मंत्री और 140 हसनपुर विधान सभा क्षेत्र से 1967 से 2000 तक सात बार विधायक रहे गजेंद्र प्रसाद हिमांशु की पुत्रवधु, चक्रपाणि हिमांशु की पत्नी मीनाक्षी हिमांशु जदयू में शामिल हो गईं हैं।

ग़ौरतलब है कि जदयू की राज्य पारिषद की मैराथन बैठक के बाद, दल को हर स्तर पर मजबूती प्रदान करने की रणनीति के तहत जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर सी पी सिंह ने पार्टी कार्यालय में पार्टी महासचिव सह प्रवक्ता सुहेली मेहता, महिला जदयू की प्रदेश अध्यक्ष श्वेता विश्वास, संस्कृत शिक्षा बोर्ड की अध्यक्ष सह पार्टी प्रवक्ता भारती मेहता, पूर्व मंत्री लेसी सिंह, पूर्व मंत्री रेणु देवी, पूर्व मंत्री रंजू गीता, पार्टी प्रवक्ता अंजुम आरा, एवं राज्य भर से आए पार्टी पदाधिकारियों सहित अन्य कई गणमान्य लोगों के समक्ष समाजसेवी, साहित्यकार एवं कवयित्री मीनाक्षी हिमांशु को जदयू की सदस्यता दिलवाई।

मीनाक्षी हिमांशु वर्तमान में ‘हिमांशु फाउंडेशन ट्रस्ट’ की ट्रस्टी सीईओ हैं । अपने ट्रस्ट के माध्यम से वे बिहार ही नहीं अपितु अन्य प्रदेशों में भी गरीब, दलितों, पिछड़ों और मजलूमों के बीच सामाजिक कार्य कर रही हैं। समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए मीनाक्षी हिमांशु को “इंडिया राइजिंग स्टार अवार्ड”,  तथा “युगपुरुष ज्योतिबा फुले सम्मान” से नवाजा जा चुका है।

मीनाक्षी हिमांशु फोटो ।

इस अवसर पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पूरे देश में पढ़े लिखे, बुद्धजीवियों, सहित हर वर्ग और समुदाय के स्वच्छ छवि के लोगों को पार्टी से जोड़ने और  दल को मजबूती प्रदान करने की अपनी रणनीति का खुलासा करते हुए कहा कि सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ज़न ज़न तक पहुंचाना और समाज के हर  व्यक्ति के प्रत्येक समस्या से रुबरु होकर उसे दूर करने की चेष्टा करना दल के प्रत्येक कार्यकर्ता का लक्ष्य और कर्तव्य है।

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर सी पी सिंह ने कहा कि मीनाक्षी हिमांशु के दल में आने से दल को जमीनी स्तर पर मजबूती मिलेगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *