इसके अतिरिक्त आयुक्त कार्यालय में 10 बजे आयुक्त के सचिव पुरूषोत्तम पासवान, पुलिस उप महानिरीक्षक कार्यालय में 10ः15 बजे प्रवीण कुमार प्रवीण, समाहरणालय में 10ः30 बजे डीएम कौशल कुमार, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 10ः40 बजे पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह, पुलिस लाईन में 10ः50 पुलिस अधीक्षक, विकास भवन में 11ः10 बजे जिप अध्यक्ष अड़हुल देवी व उप विकास आयुक्त राजेश कुमार सिंह, अनुमंडल कार्यालय सदर में 11ः20 बजे सदर एसडीएम शंभूनाथ झा,एसडीपीओ कार्यालय में संतोष कुमार, सदर थाना में 11ः40 में थानाध्यक्ष राजमणि ने झंडोतोलन किया।
मुख्य समारोह स्थल सहरसा स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज की सलामी के लिए बीएमपी, गृह रक्षा वाहिनी, एनसीसी, स्काउट एण्ड गाइड के एक-एक प्लाटून परेड मे सम्मिलित हुए ।कोरोना संक्रमण के कारण इस बार रोक लग जाने के कारण विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांंकियां नहीं निकाली गयी। हालांकि स्वच्छता एवं आवास योजना की बनी झाँकी को समाहरणालय गेट पर रखा गया ।जहाँ बड़ी संख्या में लोगों ने सेल्फी तथा ग्रुप फोटोग्राफी करते नजर आये ।
वही बेहतर तथा उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया ।जिसमें बीएमपी के प्लाटुन कमाण
Leave a Reply