
जय चंद्र कुमार /खगड़िया / रिपोर्टर।
★ पहले भी दो बार जान से मारने की कोशिश की थी।
★चार बच्चे की सर से उठा माँ का साया।
खगड़िया जिला के गोगरी प्रखंड के पसराहा थाना क्षेत्र के पसराहा गांव में सोमवार की देर रात्री गोली मारकर एक महिला की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि महिला के सिर में गोली मारी जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर हो गई।

बताया जाता है कि पसराहा पंचायत के वार्ड नं 5 के बुटन मुनि अपने पत्नी अनिता देवी की हत्या गोली मारकर कर दी है।

बुटन मुनि इससे पहले भी दो बार अपने पत्नी पर जानलेवा हमला कर चुके थे। देर रात्रि किसी बात को लेकर कहा सुनी में पत्नी को गोली मारकर फरार हो गए। ग्रामीणों के अनुसार बुटन मुनि को नशे की लत है अक्सर नशे की हालत पत्नी के साथ मारपीट करते थे।

अनिता देवी को चार पुत्र एक पुत्री है।पुत्री की शादी हो चुकी है।
घटना की सूचना पर मंगलवार सुबह पसराहा थानाध्यक्ष प्रियरंजन अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया।
पसराहा थानाध्यक्ष प्रियरंजन ने बताया कि पति पत्नी के आपसी झगड़े में बुटन मुनि ने पत्नी को गोली मार दी जिसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई। मामले की जांच की जा रही है।
![]()
















Leave a Reply