एक ही योजन के नाम पर जनप्रतिनिधि द्वारा लूट, ग्रमीणों ने लगाया आरोप।

राजकमल कुमार रिपोर्टर ।
बेलदौर प्रखण्ड क्षेत्र बोबिल पंचायत के वार्ड नम्बर12 के सिकंदरपुर टोपरा वासा में सत्र 2015-2016 मे पीडब्ल्यूडी सड़क  से विश्वनाथ थान तक 8 सौं फीट सडक़ निर्माण कार्य चौदहवीं वित्त आयोग की राशि से करीब 6 लाख 99 हजार दो सौं रूपये की लागत से निर्माण  कार्य हुआ था। मालूम हो कि बोबील पंचायत के सिकंदरपुर वार्ड नंबर 12 के टोपड़ा वासा में 6 लाख 99 हजार दो सौं कि लागत से सड़क निर्माण कार्य हुआ  था।
वही सरपंच प्रतिनिधि ने आरोप लगाते हुए कहा कि बोबील पंचायत मुखिया प्रतिनिधि अपना दबंगई दिखाकर एक ही स्थान पर बार बार योजना चलाकर लूट खसोट का अड्डा बना दिये हैं।इस बात की शिकायत स्पीड पोस्ट के माध्यम से पूर्व सरपंच बिंदेश्वरी साह ने प्रमंडलीय पदाधिकारी मुंगेर, जिला पदाधिकारी खगड़िया, अनुमंडलाधिकारी पदाधिकारी गोगरी, ग्रामीण विकास विभाग पटना एवं मुख्यमंत्री बिहार सरकार को लिखित आवेदन देकर स्थलीय जांच करने की मांग की है।उन्होंने अपने माँग पत्र में कहा कि इसकी जाँच वरीय पदाधिकारी द्वारा जांच कराया जाए। वही  उक्त सड़क की लंबाई 8 सौ फीट बताई जा रही है। मालूम हो कि 14 वित्त आयोग की राशि से निर्माण  कार्य हुआ था, अब उसी पर पंचायत समिति योजना से 2017- 18 से पंचम वित्त आयोग की राशि से पीडब्ल्यूडी सडक़ सुधीर मंडल के घर तक पीसीसी  सड़क का कार्य क्या गया था। वहीं सात निश्चय योजना से सत्र 2019- 20 मैं जगदीश साह के घर तक मरम्मत एवं पीसीसी का योजना चलाया गया था। जिसमें मरोमति कार्य करके सिर्फ ढ़लाई किया गया। उक्त योजना के सारे राशि  विकास के नाम पर एक ही स्थान पर 4 वर्षो के अंदर लाखों का आयोजन चलाकर लूटखसौट करने का काम किया है। वही पूर्व सरपंच सह वर्तमान सरपंच प्रतिनिधि बिदेश्वर साह ने आरोप लगाया है कि पूर्व सरपंच ने अपने अस्तर से स्वच्छ पदाधिकारी के द्वारा जांच कर ऐसे जनप्रतिनिधि के ऊपर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। यदि ऐसे लोगों के ऊपर कानूनी कार्रवाई नहीं की जाती है तो न्यायालय का सहारा लूँगा। सुचक ने आगे कहा कि बोबिल पंचायत के वार्ड नं 12 सिकन्दरपुर टोपरा बासा में एक ही सड़क  पर बार बार योजना को चलकर लूट खसोट किया जा रहा है। वही सरपंच प्रतिनिधि बिंदेश्वरी साह का आरोप है कि बोबिल पंचायत के वार्ड नं 6 की जनता ,जो विकास के लिए तरसता हैं उक्त वार्ड में किसी भी तरह का कार्य नहीं किया गया है।

मालूम हो कि बोबिल पंचायत के वार्ड नं 06 दलित समाज की बस्ती हैं,बोबिल पंचायत के सभी वार्ड में सात निश्चय योजना का जांच किया जाए उक्त वार्ड में नल जल योजना से जल मीनार नहीं लगाया गया।जबकि सरकार का लक्ष्य है प्रत्येक वार्ड में जलमीनार लगाया जाए। वही मुखिया प्रतिनिधि के द्वारा जान बूझकर उक्त वार्ड में विकास धरातल पर नहीं दिख रहा है। जिसको लेकर उक्त वार्ड के ग्रामीणों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है।

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *