
बलराम कुमार शर्मा / सहरसा / news :-
सहरसा :- प्रेम प्रसंग में घर से फरार एक नाबालिग प्रेमी जोड़ी को बलबाहाट ओ पी पुलिस ने बरामद दिया गया ।इस संबंध में लड़की के पिता ने बलबाहाट ओ पी मे एक आवेदन देकर अपनी 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री का गांव के ही युवक द्वारा अपहरण का मामला दर्ज कराया गया ।

पुलिस ने तत्परता के साथ खोजबीन शुरू की खोजबीन के दौरान पुलिस ने नाबालिग प्रेमी जोड़ी को बरामद कर न्यायालय को सुपूर्द किया ।जबकि इस प्रेम प्रसंग में दो विभिन्न धर्मो का मामला होने की वजह से पुरी तरह तनाव बना हुआ है ,बरामद लड़की ने बताया कि मै उस युवक से प्रेम करती हूं
मैने अपने पसंद और मर्जी से उसके साथ शादी कर ली है अब उसी के साथ जीना मरना पसंद करेंगे ।

मैने ही युवक को घर से भगाया है जबकि मेरे पिता ने अपहरण का झूठा मुकदमा दायर किया है ।बलबाहाट ओ पी पुलिस ने कहा कि बरामद जोड़ी को न्यायालय में बयान दर्ज करने हेतु भेजा जा रहा है ।

![]()












Leave a Reply