सुभाष राम / सहरसा / रिपोर्टर।
सहरसा पतरघाट अंतर्गत पामा वार्ड नंबर 11 केंद्र संख्या 54 आंगनवाड़ी चयन प्रक्रिया में कविता कुमारी ने बहाली प्रकिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेघा सूची में गुंजन कुमारी की आवेदन करने का समय में कई प्रकार का त्रुटियां पाई गई जबकि गुंजन कुमारी के पति अंकुश कुमार के स्कूल सर्टिफिकेट के आधार पर 17 वर्ष है।
जिस समय आवेदन किया गया था
कविता कुमारी ने पदाधिकारी से लेकर सरकार पर भी उंगली उठाई है उन्होंने कहा कि बिहार सरकार एक तरफ कह रहे हैं बाल विवाह कानूनन जुर्म है लेकिन उन्हीं के विभागीय पदाधिकारी बाल विवाह नियमों को ताक पर रखकर आंगनबाड़ी सेविका में बहाली के दौरान गुंजन कुमारी के पति का उम्र आवेदन करने के दौरान 17 वर्ष था उस पर बहाली प्रक्रिया को पूरा किया गया चयन प्रक्रिया को पूरा किया गया इस दौरान जिला लेखा पदाधिकारी एवं वार्ड सदस्य उपस्थित थे।
कविता कुमारी फोटो।
उन्होंने यह भी कहा कि चयन प्रक्रिया के दौरान क्या पदाधिकारी कागजात को जांच नहीं किए क्या उस समय उन्हें आवेदक एवं आवेदक के पति का लिखे उम्र पर ध्यान नहीं गया
कविता कुमारी ने कहा कि हम न्याय के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटा एंगे हमे कोर्ट पर भरोसा है
Leave a Reply