किसान विरोधी काला कानून के खिलाफ एक दिवसीय धरना।

सुभाष राम / सहरसा ।
 राष्ट्रीय व्यापी आवाह्न पर किसान विरोधी काले कृषि कानून के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया खजुरी पंचायत   में किसनो को संबोधित जिला उपाध्यक्ष का. माला देवी ने किया।
कहा की  किसान कि मांग
जायज है सरकार किसान विरोधी काले कृषि कानून वापस को ले यह कानून किसानो के हितो में नही है यह कानून बरे बरे पूँजीपति के फाइदा के लिए सरकार काम कर रहे है पुरे प्रदेश में महिला असुरक्षित है दिन प्रतिदिन छोटी छोटी बच्ची लड़की के साथ अनहोनी की घटना सरे आम हो रही है सरकार के पुलिस प्रशासन सुस्त दिखाई दे रहे है शराब होम डिलिवरी हो रहा है दलित और महादलित को पर्चा वाली जमीन पर से बेदखल किया जा रहा है ।

सरकार हर मोर्चे पर फेल है दिल्ली में किसान आन्दोलन दो महीने से चल रहे है किसान के आन्दोलन को कुचलने का प्रयास कर रहे है मोदी सरकार किसानो कई बार किसान को बदनाम करने की कोशिश की लेकिन किसान ने सफल नही होने दिया एडवा के जिला भर के काजकर्ता ने किसान के आन्दोलन को पुरजोर समर्थन करेंगे आगामी  23 जनवरी को प्रखंड मुख्यालय पर धरणा प्रदर्शन को सफल करने और 26 जनवरी को किसान परेड ट्रेक्टर रैली सहरसा में हजारो एडवा  कार्यकर्ता भाग लेंगे ।

मौके पर उपस्थित माला देवी अमरिका देवी प्रमिला देवी केन्दुला देवी संजू देवी प्रियंका देवी अमिला देवी किसान सभा के नेता ब्रहमदेव यादव कुलानन्द यादव  सहित कई अन्य मौजूद थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *