बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन संघ की बैठक बेलदौर बाजार के नाथ बाबा स्थान में प्रखंड अध्यक्ष बिंदू देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मालूम हो कि यह बैठक बेलदौर नाथ बाबा स्थान में बेलदौर प्रखंड क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में आई आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायका इस बैठक में भाग लिया। वहीं इस बैठक में वक्ताओं ने बताया कि आंगनवाड़ी कर्मचारी से पदाधिकारियों के द्वारा दोहन शोषण किया जा रहा है जब तक यह दो हम शोषण बंद नहीं होगा,तब हम लोग उग्र आंदोलन करेंगे।
बातों बातों में उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से मिलने वाले समान में कटौती की जा रही है । उन्होंने बताया कि सरकार से मिलने वाली सामान का रूपया सीधे सेविका के खाते में दिया जाए जो बीच में बिचौलियों से बचा रहेगा। यदि सरकार के द्वारा सेविका सहायिका के खाते में रुपया देती है तो उसे ऑडिट कराने में रुपयों की मांग होती तभी सेविका का रजिस्टर ऑडिट होती है।
ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों पर कब तक अंकुश नहीं लगाया जाएगा, कब तक सेविका से दोहन शौसण होते रहेंगे। इस मौके पर जिला महासचिव खगड़िया कुमारी निर्मला, सदर खगड़िया प्रखंड कोषाध्यक्ष रीता कुमारी, उर्मिला कुमारी, पूनम देवी, सरिता कुमारी, प्रेम शीला कुमारी, रेखा देवी ,नूतन कुमारी आदि शामिल थे।
Leave a Reply