राजकमल कुमार / रिपोर्टर ।
बेलदौर थाना क्षेत्र के महिनाथ नगर पंचायत के गोगी गांव में हथियार के बल पर 3 कट्ठा मकई के पौधे को काट कर बर्बाद कर दिया। मालूम हो कि मक्खन यादव के 55 वर्षीय पत्नी अरुला देवी ने बेलदौर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है।
आवेदन वर्णित है कि बीते 25 जनवरी शाम के करीब 6:30 बजे धीरू यादव उम्र 45 वर्ष शिवजी यादव उम्र 50 वर्ष मुरली यादव उम्र 36 वर्ष सुरेंद्र यादव उम्र 40 वर्ष आशीष यादव उम्र 30 वर्ष नवाश यादव उम्र 55 वर्ष विभूति यादव उम्र 25 वर्ष बिट्टू यादव उम्र 10 वर्ष महेंद्र यादव उम्र 56 वर्ष अशोक यादव उम्र 29 वर्ष भवेश यादव उम्र 25 वर्ष सभी व्यक्ति गोगी गांव महिनाथ नगर पंचायत के वासी है ।
उक्त नामित व्यक्ति के द्वारा मेरे निजी जमीन 3 कट्ठा में लगे मकई के पौधों को काट कर बर्बाद कर दिया जिसे मारा मना करने पर जान से मारने की नियत से हथियार के बल पर मारपीट कर भगा दिया अजीत मुकेश करोगे तुम्हारे परिवार को जान से मार देंगे सूचक द्वारा बताया जा रहा है कि हम करीब 70 वर्षों से उस खेत जोत आवाद करते हुए फसल उपजा कर खा रहे हैं।
नामित व्यक्ति द्वारा बताया जा रहा है कि यह मेरा जमीन है। वहीं थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया है कि इस मामले को अपने अधीनस्थ कर्वी से जांच उपरांत कर दोषि व्यक्ति पर कार्रवाई की जाएगी
Leave a Reply