बेलदौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण के लिए सप्ताह में दो दिन सोमवार और गुरुवार का समय तय किया गया।मालूम हो कि प्रथम चरण में स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मियों के बाद अब आंगनबाड़ी केंद्र के सेविका और सहायिका को टीके दी जा रही हैं। वही मौके पर जिला एसएम डॉ संजय कुमार कोविंद वैक्सीन का टीका लेकर अवलोकन कक्ष में बैठी आंगनवाड़ी केंद्र के सेविका सहायिका से पूछताछ के वैक्सीन लेने के बाद आपको कैसा प्रतीत हो रहा है। उन्होंने बताया कि बहुत अच्छा अनुभव हो रहा है और लोगों को प्रेरित करूंगी।
इस टीके लगने से कोई साइडिफेक्ट नहीं होता है साथ ही एसएम ने टीका लिए गए कर्मियों से पूछा तो अवलोकन कक्ष में किसका ड्यूटी है तो बीसीएम मंजीत प्रसाद ने बताया कि आशा फैसलेटर नूतन कुमारी बीसीएम से पूछताछ की गई तो वह ड्यूटी से गायब पाई गई।वहीं स्वास्थ्य केंद्र में हेल्प डेस्क पर सुरक्षा गार्ड दिपक कुमार तैनात थे।
वही रजिस्ट्रेशन काउंटर पर मुकुंद रंजन सिंह डीएमयू टीकाकरण स्थल पर सुरक्षा गार्ड सुशील कुमार टीकाकरण कक्ष में एएनएम उषा कुमारी एवं राजश्री मौजूद थी। वहीं जिला एसएम डॉ एजाज ने बताया कि गुरुवार को 30 आंगनवाडी केंद्र के सेविका तथा सहायका एवं आशा दीदी को टीका लगाया जा चुका। वही सेविका कविता कुमारी, रानी कुमारी, नूतन कुमारी, श्यामा कुमारी, अंगिरा देवी, सहायका फूलन देवी, आशा पिंकी देवी, मनूजा मनी को कोविंद वैक्सीन का टीका लगाया जा चुका है।
Leave a Reply