2 दर्जन से अधिक बिजली बिल बकायेदारों को काटी गई बिजली।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर ।

बेलदौर प्रशाखा के अंतर्गत सकरोहर पंचायत समेत के कई इलाकों में दो दर्जन बिजली बकाएदारों की काटी गई बिजली। वही नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन पटना के आदेशानुसार जिले के वरिय अघिकारियों के निर्देश पर बेलदौर प्रखंड के विभिन्न हिस्सों में बिजली बकाएदारों का नहीं बिजली बिल देने वाले उपभोक्ताओं पर गिर है गाज।मालूम हो कि सकरोहर पंचायत के बीस उपभोक्ताओं की विघुतकर्मीयों की टीम ने कनिय अभियंता सहदेव सिंह के नेतृत्व मे बिजली कनेक्शन काट दिया गया है।

बिजली बकाएदारों के बिजली बिल जमा से उपभोक्ताओं में बिजली कनेक्शन कटने से इस समय हड़कंप मचा हुआ है। वहीं पचाठ गांव के चार बिजली उपभोक्ता की बिजली बिल बकाया पर पुर्व में ही काट दिया गया था। लेकिन दो दिन पहले कनिय अभियंता की टीम जब पहुंचे तो वहां बिजली अवैध रूप से बिजली जला रहे थे। इस सभी उपभोक्ता के खिलाफ में बेलदौर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें भोला मुनि 5231, लालमणि देवी 5349, बुधनी देवी 4699, ललिता देवी 8228, भोला प्रसाद सिंह 11236 समेत दर्जनों उपभोक्ता सामिल हैं।

मौके पर मौजूद कनिय अभियंता बेलदौर सहदेव सिंह, राजीव कुमार, मिथिलेश कुमार, मिथुन पासवान, मीटर रीडर रिशू रंजन, सौरभ सुमन, सुशील ,राजकिशोर, सुभाष ठाकुर सभी विघुतकर्मी मौजूद थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *