ट्रक लूटकांड का खुलासा, चालक निकला मास्टरमाइंड पुलिस ने 6 को किया गिरफ्तार, ट्रक बरामद।

पुलिस के तत्परता से ट्रक लूट कांड में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है बताया जा रहा है ट्रक के ड्राइवर ही साजिश रच कर घटना को अंजाम दिया था
मधुबनी की बेनीपट्टी थाना पुलिस ने पाली में हुई ट्रक लूटकांड का खुलासा किया है। उक्त लूटकांड का मास्टरमाइंड ट्रक चालक ही निकला। मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

बेनीपट्टी थाना परिसर में प्रेसवार्ता करते हुए एसडीपीओ अरूण कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक चालक पंकज कुमार अपने ही सहयोगियों के साथ खलासी आयुष सिंह को बेहोशी की सुई देकर गेंहू को खुटौना में सवा चार लाख रुपये में बेच कर ट्रक को बेगूसराय ले जाकर बेच दिया। मामला सामने आते ही एसएचओ के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, जो तकनीकी सेल के मदद से लगातार छापेमारी कर रही थी। छापेमारी में सबसे पहले पुलिस ने रहिका से अरवल जिले के महेंदिया के योगेन्द्र कुमार यादव को गिरफ्तार किया।

जिससे पूछताछ के बाद देवधा से सहयोगी मनोज कुमार यादव व बाबूबरही के भटचैरा से रंजीत कुमार को दबोचा गया। फिर पुलिस की छापेमारी टीम बेगूसराय के लाखो ओपी क्षेत्र से चालक के सहयोगी राजकिशोर महतो को गिरफ्तार कर पूछताछ की। जिसके आधार पर बेगूसराय टाउन के सुभाष चैक के समीप पेट्रोल पंप के सामने गैराज से लूटी हुई ट्रक को बरामद किया गया।

जिसका पहचान छुपाने के लिए नंबर बदल दिया गया था। वाहन के दोनों गेट को काट कर शीशा को फोड़ कर हटा दिया गया था। ताकि, कोई पहचान न कर सके। मामले में गैराज मालिक मिथिलेश शर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। डीएसपी ने बताया कि सभी अपराधकर्मी के पास से आधा दर्जन मोबाईल भी बरामद किया गया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *