
अत्यंत कुमार / रोसड़ा ।
समस्तीपुर :- रोसड़ा प्रखंड अंतगर्त पुरानी भिरहा में दुकान में आग लगने से हजारों रुपए मूल्य का समान जलकर राख हो गया है
मिली जानकारी में हनुमान नगर चौक स्थित एक कटघरे दुकान में देर रात्रि लगभग 9 बजे अचानक आग लगा लगाया,आग लगने से दुकान में रखे 5000 नगद, और लगभग 10000 का समान जलकर राख हो गया।

सीता देवी ने बताया कि घर खाना खाने के लिए गए उसी दौरान दुकान में अचानक आग लग गया जिसमें दुकान में रखे हजारों रुपए का समान जलकर राख हो गया पीड़ित परिवार सीता देवी ने अंचला अधिकारी को आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई।

![]()












Leave a Reply