सेविका सहायिका के द्वारा रखा गया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम

प्रखंड मुख्यालय अवस्थित आईसीडीएस कार्यालय के समक्ष सेविका सहायिका के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम रखा गया। उक्त धरना प्रदर्शन का नेतृत्व जिला अध्यक्ष प्रेमलता मिश्रा कर रही थी। मालूम हो कि सेविका सहायिका के साथ सरकार के ढुलमुल नीति के कारण सेविका सहायिका को काफी परेशानी हो रही है। जिसको लेकर स्थानीय सेविका सहायिका एकदिवसीय धरना पर बैठ गई। मालूम हो कि सेविका सहायिका की मांगे यदि बिहार सरकार पूरा नहीं करेंगे तो चरणबद्ध तरीके से सेविका सहायिका के द्वारा आंदोलन क्या जाएगा।

इस संबंध में जिला अध्यक्ष प्रेमलता मिश्रा ने बताई कि आंगनवाड़ी सेविका सहायिका को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए, जब तक सरकारी कर्मचारी का दर्जा प्राप्त नहीं होता है तो तब तक सेविकाओं को 24 हजार एवं सहायिकाओं को अट्ठारह हजार रुपए प्रतिमाह दिया जाए। वही किराए के मकान में संचालित आंगनवाड़ी केंद्रों का किराया की रकम में बढ़ोतरी करते हुए प्रतिमाह नियमित भुगतान किया जाए, समान कार्य के लिए समान परिश्रमिक के मानवीय सिद्धांत के तहत मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों की सेविकाओं को भी समान मानदेय दिया जाए, सेविका सहायिका का कार्य अवधि 4 घंटा तक सीमित रखा जाए, अन्यथा लिखित तौर पर कार्य अवधि 8 घंटा निर्धारित किया जाए।

वही विभिन्न विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन रखा गया था। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष बिंदु कुमारी, पंचायत अध्यक्ष उर्मिला कुमारी, अंगिरा देवी, प्रेमशिला कुमारी, सरिता कुमारी, पूनम देवी, सरोजनी देवी समेत दर्जनों सेविका सहायिका उपस्थित थी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *