Samastipur :- रोसड़ा थाना क्षेत्र के मब्बी चौक स्थित सुरेंद्र किराना स्टोर में बीती रात अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। इस घटना से स्थानीय व्यवसायियों में दहशत का माहौल है और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।
दुकानदार सुरेंद्र कुमार ने बताया कि रोज की तरह सोमवार की रात उन्होंने अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे। लेकिन मंगलवार की सुबह जब वह दुकान खोलने पहुंचे, तो दुकान के पिछे टूटा हुआ था और अंदर का दृश्य देख उनके होश उड़ गए। दुकान के अंदर रखा गया भारी मात्रा में किराना सामान गायब था। सुरेंद्र कुमार के अनुसार, चोरों ने लगभग 70 से 75 हजार रुपये मूल्य के सामान की चोरी की है, जिसमें तेल, साबुन, शैंपू, मसाले, बिस्किट, कॉस्मेटिक और अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री शामिल है।
घटना की जानकारी मिलते ही सुरेंद्र कुमार ने तत्काल रोसड़ा थाना को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर 112 नंबर की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दुकान का निरीक्षण किया। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने दुकानदार को लिखित आवेदन देकर थाने में शिकायत दर्ज कराने को कहा है।
स्थानीय लोगों का मानना है कि चोरी की यह घटना देर रात अंधेरे और सुनसान माहौल का फायदा उठाकर की गई। आसपास के किसी भी सीसीटीवी कैमरे में अभी तक कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं देखी गई है, जिससे चोरों की पहचान कर पाना फिलहाल मुश्किल बना हुआ है।
दुकानदारों और व्यापारियों ने प्रशासन से इलाके में गश्त बढ़ाने की मांग की है।इस संबंध में रोसड़ा थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरी की घटना की सूचना मिली है जांच की जा रही है।
Leave a Reply