यू आर कॉलेज परिसर में छात्र संगठन ने किया हवन यज्ञ ।

समस्तीपुर रोसड़ा :- यू आर कॉलेज रोसड़ा में पूर्व प्राचार्य डॉक्टर घनश्याम राय के कार्यकाल में वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाते हुए छात्र संगठन के द्वारा मामला को उठाया गया था। 2 अगस्त को मिथिला विश्वविद्यालय की तीन सदस्य टीम जांच के लिए यू आर कॉलेज पहुंची थी ‌ जांच टीम में रजिस्ट्रार दिव्या रानी हंसदा की अगवाई में छात्र कल्याण पदाधिकारी अशोक मेहता तथा विश्वविद्यालय के वित्त पदाधिकारी शामिल थे।

करीब 2 घंटे तक विभिन्न संचिकाओं की जांच पड़ताल के बाद इससे संबंधित कई संचिका को साथ ले जाया गया। जांच के बाद निकल रहे रजिस्टर का एनएसयूआई तथा छात्र रजत के कार्यकर्ताओं ने घेराव किया था। छात्र कॉलेज की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के साथ-साथ पूर्व प्राचार्य के कार्यों की नियमानुसार जांच व कार्रवाई की मांग की थी। तत्कालीन प्राचार्य ने 14 माह में करीब 5 करोड रुपए खर्च किए जिसमें 22 लख रुपए सिर्फ दीमक मारने में खर्च दिखाए गए हैं। 

इसके अलावा कपड़ा धुलाई, मोबाइल रिचार्ज और रसोई के बर्तनों पर लाखों रुपए खर्च हुए हैं जो गंभीर वित्तीय अनियमित का मामला है। मंगलवार को कॉलेज परिसर में एनएसयूआई एवं छात्र राजद के संयुक्त तत्वाधान में हवन यज्ञ किया गया। कॉलेज प्रशासन के द्वारा रोसरा पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची रोसड़ा पुलिस इसके बाद छात्र प्रधानाचार्य से मुलाकात किया और अपनी समस्या रखी। प्रधानाचार्य मीना प्रसाद ने छात्रों को 15 अगस्त से पहले समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है। कॉलेज में छात्रों को पीने का साफ पानी, अच्छी लाइब्रेरी और प्रयोगशाला में मूलभूत सुविधा तक नहीं है।

एनएसयूआई जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष शिवराज कुमार और एनएसयूआई प्रदेश सचिव अभिषेक कुमार ने कहा कि जब तक 5 करोड़ खर्च का सही हिसाब नहीं मिलेगा तब तक छात्र संगठन चैन से नहीं बैठेगा। मौके पर नवीन कुमार, लकी कुमार, अरविंद कुमार, मनीष कुमार, रोशन कुमार समेत सैकड़ो छात्र मौजूद थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *