रोसड़ा थाना परिसर में शुक्रवार को शांति व्यवस्था, क्षेत्र की सुख-समृद्धि और आपसी सौहार्द के उद्देश्य से सत्यनारायण भगवान की विधिवत पूजा-अर्चना संपन्न हुई। पूजा का आयोजन धार्मिक विधि-विधान के अनुसार विद्वान पंडितों द्वारा कराया गया।
इस अवसर पर थाना में पदस्थापित एसआई दुर्बल साह ने यजमान के रूप में पूजा संपन्न कराई। पूजा के दौरान रोसड़ा के नगर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष लालबाबू कुमार और थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
थानाध्यक्ष लालबाबू कुमार ने बताया कि, “थाना क्षेत्र में अमन-चैन, शांति और सुख-समृद्धि बनी रहे, इसके लिए यह धार्मिक अनुष्ठान किया गया है। पुलिस केवल कानून व्यवस्था ही नहीं, बल्कि सामाजिक और आध्यात्मिक संतुलन को भी महत्व देती है।”
पूजा के समापन पर सभी उपस्थित अधिकारियों और कर्मियों को प्रसाद वितरित किया गया। पूजा के दौरान थाना परिसर का वातावरण भक्ति और सकारात्मक ऊर्जा से सराबोर रहा।
Leave a Reply