लूटपाट की योजना बना रहे सात अपराधी चकमहुली से गिरफ्तार,अवैध हथियार, लूटी गई बाइक, मोबाइल व अन्य सामान बरामद।

रोसड़ा थाना क्षेत्र के चकमहुली गांव में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सात अपराधियों को गिरफ्तार किया। सभी अपराधी एक घर में जुटकर किसी लूटपाट या बड़ी वारदात की तैयारी कर रहे थे। गुप्त सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम के साथ छापेमारी की, जिसके दौरान कई आपराधिक घटनाओं में शामिल अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गए।पुलिस को सूचना मिली थी कि चकमहुली निवासी हेमंत यादव के पुत्र रोहित कुमार के घर पर कुछ संदिग्ध लोग इकट्ठा हुए हैं और किसी वारदात की योजना बना रहे हैं।

सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया और तत्काल छापेमारी टीम गठित की। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर की घेराबंदी कर तलाशी ली और सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया।छापेमारी के दौरान पुलिस को अपराधियों के पास से भारी मात्रा में सामान व हथियार मिले।दो लोडेड देशी पिस्तौल,तीन जिंदा कारतूस, नौ मोबाइल फोन,एक चाकू, लूटी गई दो मोटरसाइकिल एवं एक एक्टिवा स्कूटी, लूटा गया कैमरा बरामद किया है।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा ने रोसड़ा थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधियों का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। इनके खिलाफ रोसड़ा, विभूतिपुर और दलसिंहसराय थाना में कई मामले दर्ज हैं। जिन प्रमुख कांडों में ये आरोपी रहे हैंरोसड़ा थाना कांड संख्या 371/25, 393/25,विभूतिपुर थाना कांड संख्या 209/25, 344/25, दलसिंहसराय थाना कांड संख्या 479/25 में शामिल हैं।

गिरफ्तार किए गए सात अपराधियों की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के सातनपुर निवासी रंजीत राय के पुत्र अजय कुमार राय उर्फ प्रेम कुमार,रामनगर चोंचड़ निवासी पिता अर्जुन दास के पुत्र नीतीश कुमार, बेगूसराय जिला के सिहमा निवासी कमल किशोर राय उर्फ दुलारचंद राय के पुत्र प्रमोद कुमार, रोसड़ा थाना के चकमहुली निवासी हेमंत यादव के पुत्र रोहित कुमार, महुली निवासी रमेश प्रसाद के पुत्र राकेश कुमार, महुली निवासी रामबदन यादव के पुत्र गंगा कुमार, महुली निवासी अमल यादव के पुत्र रोशन कुमार के रूप में की गई है।

इस छापेमारी दल में नगर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष लालबाबू कुमार, परि. पु. अ.नि. चंदन कुमार, अ.नि. अनीश कुमार, स.अ.नि. जितेंद्र कुमार सिंह, सिपाही निर्भय कुमार, तथा चौकीदार सुनील पासवान एवं कृष्णा पासवान शामिल थे।पुलिस का मानना है कि इस गैंग की गिरफ्तारी से क्षेत्र में हाल में हुई कई लूट और चोरी की घटनाओं के खुलासा का दावा किया है। इस कार्रवाई को रोसड़ा पुलिस ने बड़ी सफलता बताया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *