BIHAR INDIA SAMASTIPUR

नियोजित शिक्षकों के हड़ताल के 31वें दिन कोरोना वायरस के फैलाव से बचाव हेतु जन जागृति अभियान।

 

आज़ाद इदरीसी/ हसनपुर।
हसनपुर प्रतिनिधि:- नियोजित शिक्षकों के हड़ताल के 31वें दिन संघ भवन हसनपुर पर कोरोना वायरस के फैलाव से बचाव हेतु जन जागृति अभियान को और प्रभावी एवं धरातल पर सफल क्रियान्वयन हेतु शिक्षकों की एक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता शंभू प्रसाद ने किया जबकि संचालन बैजनाथ रजक ने की। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव मंडल सदस्य रामचंद्र राय ने कहा कि हड़ताल में रहते हुए भी हम सब अपनी जान की बाजी लगाकर समाज को जागरूक करेंगे,एक शिक्षक के रूप में यह हमारा पुनीत कर्तव्य हैं और यह खुशी का विषय है कि जिले ही नहीं राज्य स्तर पर शिक्षक अपने दायित्वों का निर्वहन कर सरकारी तंत्र से ज्यादा प्रभावी रूप से समुदाय के बीच में जन जागरूकता अभियान का सफलतापूर्वक किर्यारंवन कर लोगों को जागरूक बना रहे हैं। इस के प्रचार प्रसार में सारा सरकारी तंत्र निश्चय प्रभावी एवं हवा हवाई है सिर्फ कागजी खानापूर्ति हो रही है, समन्वय समिति के जिला महासचिव मंडल सदस्य कुमार गौरव ने कहा कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं अपितु सावधानी वह सही जानकारी से हम सब इसके फैलने से रोक सकते हैं सिर्फ अपनों से सावधान होने की जरूरत है उन्होंने इस बात पर काफी संतोष व्यक्त किया कि बिहार के शिक्षक समुदाय आपसी सहयोग से लोगों को घर-घर जाकर जागरूक कर रहे हैं साथ ही मां ने जरूरी सामान वितरित कर रहे है। मौके पर राजीव कुमार सिंह,डॉ चंद्रशेखर राय,आनंद मोहन,दिनेश दास,सुधीर कुमार राय सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *