BIHAR Health INDIA

कोरोना से बचाव की दी गई जानकारी।

बलवंत कुमार चौधरी (बेगूसराय) :


छोड़ाही (बेगूसराय) : विश्वव्यापी कोरोना वाइरस के संक्रमण को रोकने हेतु जन-जागरूकता फैलाने के लिए सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मन्दिर बटहा के द्वारा बटहा, मिल्की एवं खैड़ा गांवों के विभिन्न टोलों में सघन अभियान चलाया गया । विद्यालय के मीडिया प्रभारी विजयव्रत कंठ ने बताया कि अध्यक्ष विनोद कुमार एवं प्रधानाचार्य देवानंद दूरदर्शी ने अभियान दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिसका नेतृत्व शैलेन्द्र मिश्र एवं घनश्याम मिश्र ने किया । कोरोना को भगाना है भारत को बचाना है, स्वच्छ रहें और स्वस्थ रहें, कोरोना को नहीं कहें, रविवार को क्या करना है घर के अंदर बस रहना है, आदि नारे लगाने के साथ साथ अभियान दल के सदस्यों द्वारा सैनिटाइजर के उपयोग की विधि बताई गई ।बहते जल में साबुन डिटाॅल आदि के द्वारा हाथ धोने की आदत डालने को प्रेरित किया गया । मौके पर ग्रामीणों रामबालक महतो,बादल रजक, टुनटुन कुमार,मुन्ना रजक, रामविलास महतो, महेश्वर सिंह, सियाशरण महतो, विजय महतो, सीताराम महतो ,धनिक पासवान ने ऐसे आयोजन की काफी तारीफ की । अभियान दल के सदस्यों संजय दास, रामबाबू दास, कैलाश पोद्दार, रिंकी कुमारी, रामकुमार सिंह, राजकुमार सिंह, रामशंकर झा, रवीन्द्र ठाकुर,शेषनारायण सिंह, मनोज कुमार राय, मनीष ठाकुर, अरुण कुमार सिंह, सुरेश कुमार पंडित, उमेश कुमार सहनी, रामपदारथ सिंह, रंजना कुमारी, राघवेंद्र कुमार, शंभू कुमार सिंह, पिंकी कुमारी, रामबाबू कुमार,अमरेश कुमार, विपिन कुमार विभूति,मान सिंह, अंजू कुमारी, शत्रुघ्न सिंह, मुरारी गुप्ता, राहुल तिवारी, संजय कुमार रामसेवक पासवान आदि तत्पर रहे ।

 3,246 total views,  7 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *