आज़ाद इदरीसी / हसनपुर।
हसनपुर :- स्थानीय बीडीओ व सीओ ने आमलोगों व व्यवसायियों को कोरोना वायरस से बचने की अपील किया है। इधर व्यवसाइयों ने अपने -अपने प्रतिष्ठान को बंद रखने का निर्णय लिया है। व्यवसायियों ने कहा कि रविवार को हसनपुर की दुकानें पूरी तरह से बंद रहेगी। व्यवसायियों ने यहां तक कहा कि व्यवसाई जनता की सेवा में भी उतरेंगे। उन्होंने कहा कि जो भी जरूरत का समान होगा,उसका सड़क पर उतर कर जनता के बीच वितरण भी किया जायेगा।
बीडीओ दुनिया लाल यादव व अंचलाधिकारी आनंदचंद्र झा ने साफ तौर पर कहा कि हम किसी भी व्यवसायी को दुकान और प्रतिष्ठान को बंद करने का आदेश नहीं दे रहे हैं। वे अपनी इच्छा के अनुसार स्वतः अपनी -अपनी दुकाने बंद रखकर इस कोरोना वायरस के खिलाफ जारी अभियान को सफल करेंगे।
व्यवसायियों ने कहा कि हम लोग अपनी दुकान को बंद रखेंगे और करोना वायरस से लड़ने के लोगों को जागरूक भी करेंगे। उन्होंने कहा की जब तक जरूरत पड़ेगी। तब तक हम लोग अपनी दुकान को बंद रखेंगे।