समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है निजी शौचालय में शौच जाने से मना करने पर महिला को जमकर धुनाई कर दिया महिला जख्मी स्थिति में प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र विभूतिपुर में इलाज करवाएं इलाज के उपरांत महिला न्याय हेतु विभूतिपुर थाना में लिखित आवेदन दी।
सोनी कुमारी द्वारा दी गई आवेदन में उन्होंने अमरजीत साहनी, सरस्वती देवी, मुकेश साहनी ,रामकिशन सहानी, इन सभी के विरुद्ध विभूतिपुर थाना में आवेदन दी लेकिन विभूतिपुर थाना में मौजूद एसआई रामेश्वर राम महिला से बयान भी लिया बावजूद अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई।
बता दें कि सोनी कुमारी जिन लोगों के विरुद्ध विभूतिपुर थाना में आवेदन दी थी हालांकि महिला के सास ,ससुर ,देवर ,एवं जेठानी ही है।
वहीं पर विभूतिपुर थाना के एसआई रामेश्वर राम से संवाददाता बात की तो उन्होंने बताया कि घरेलू मामला है इसे थाना पर बैठकर ही निपटारा कर दिया जाएगा,
पुनीत कुमार की रिपोर्ट। समस्तीपुर जिला के रोसड़ा प्रखंड अंतर्गत मोतीपुर पंचायत के मोतीपुर गांव वार्ड नंबर 8 में 7 वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत हो गई है। बताया जा रहा बच्चे अपने दादी के साथ चंडाही पोखर में भैस को धोने के लिए गए थे दादी भैंस को धो रहे थे उसी दौरान […]
ब्यूरो रिपोर्ट / फिल्म डिस्क बिहार के सिवान जिला से तालुक रखने वाले भोजपुरी फिल्म जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने सुपरस्टार खेसारी लाल यादव आज अपना 33वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। बता दें कि भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव किस जन्म 15 मार्च 1986 को […]
बलवंत चौधरी (बेगूसराय) (बेगूसराय) : सुबह फोन की लगातार बज रही घंटी से नींद खुली तो छौड़ाही प्रखंड के अमारी पंचायत के मुखिया पूनम शर्मा लाइन पर थीं। उनका कहना था कि सबकी खबर में अमारी पंचायत में रह रहे घुमंतु परिवार के लोगों के भूखे रहने की संबंध में रिपोर्ट प्रकाशित हुई है। […]