पलटन साहनी संवाददाता की रिपोर्ट।

समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है निजी शौचालय में शौच जाने से मना करने पर महिला को जमकर धुनाई कर दिया महिला जख्मी स्थिति में प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र विभूतिपुर में इलाज करवाएं इलाज के उपरांत महिला न्याय हेतु विभूतिपुर थाना में लिखित आवेदन दी।
सोनी कुमारी द्वारा दी गई आवेदन में उन्होंने अमरजीत साहनी, सरस्वती देवी, मुकेश साहनी ,रामकिशन सहानी, इन सभी के विरुद्ध विभूतिपुर थाना में आवेदन दी लेकिन विभूतिपुर थाना में मौजूद एसआई रामेश्वर राम महिला से बयान भी लिया बावजूद अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई।
बता दें कि सोनी कुमारी जिन लोगों के विरुद्ध विभूतिपुर थाना में आवेदन दी थी हालांकि महिला के सास ,ससुर ,देवर ,एवं जेठानी ही है।
वहीं पर विभूतिपुर थाना के एसआई रामेश्वर राम से संवाददाता बात की तो उन्होंने बताया कि घरेलू मामला है इसे थाना पर बैठकर ही निपटारा कर दिया जाएगा,
Leave a Reply