समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है निजी शौचालय में शौच जाने से मना करने पर महिला को जमकर धुनाई कर दिया महिला जख्मी स्थिति में प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र विभूतिपुर में इलाज करवाएं इलाज के उपरांत महिला न्याय हेतु विभूतिपुर थाना में लिखित आवेदन दी।
सोनी कुमारी द्वारा दी गई आवेदन में उन्होंने अमरजीत साहनी, सरस्वती देवी, मुकेश साहनी ,रामकिशन सहानी, इन सभी के विरुद्ध विभूतिपुर थाना में आवेदन दी लेकिन विभूतिपुर थाना में मौजूद एसआई रामेश्वर राम महिला से बयान भी लिया बावजूद अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई।
बता दें कि सोनी कुमारी जिन लोगों के विरुद्ध विभूतिपुर थाना में आवेदन दी थी हालांकि महिला के सास ,ससुर ,देवर ,एवं जेठानी ही है।
वहीं पर विभूतिपुर थाना के एसआई रामेश्वर राम से संवाददाता बात की तो उन्होंने बताया कि घरेलू मामला है इसे थाना पर बैठकर ही निपटारा कर दिया जाएगा,
ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट। अररिया शहर के एडीबी चौक पर हुए पैट्रोल पंप कर्मी के गोली मारने की गुत्थी सुलझ गई गई। पम्पकर्मी की हत्या के पीछे दस दस का सिक्का नही लेना बताया जा रहा है। जिसके बाद अपराधियो ने गोली मारकर पेट्रोल पम्प के स्टाफ की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना […]
रामाश्रय यादव की फोटो समस्तीपुर जिला के रोसड़ा थाना क्षेत्र के महुली गांव में बच्चे को शौच कराकर घर के आगे फेंकने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई बताते चलें कि महुली गांव निवासी रामाश्रय यादव के पुत्र बीरनित राय ने बताया कि उनके घर के सामने उनके पड़ोसी रूबी देवी बराबर बच्चे […]
बलवंत चौधरी बेगूसराय जिले के तेघरा अनुमंडल से विगत 6 अप्रैल को एक जगह के एक साथ 11 धर्म प्रचार करने वाले जमातीओं को शक के आधार पर वहीं के एक मदरसे में रखा गया था। अब उन जातियों में से चार जमाती की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। जत्थे मे शामिल एक […]