फारबिसगंज/ ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट।
*राष्ट्रीय एकता अवार्ड से सम्मानित हुए- शाहजहां शाद*
*कुवैत के डॉ खालिद व इमारते शरिया के पूर्व नाज़िम अनिशुर्रह्मान को भी दिया गया यह सम्मान।
पटना में जामिअतुल क़ासिम के छात्र संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में फारबिसगंज के समाज सेवी व सीमांचल डेवलपमेंट फ्रंट के महासचिव शाहजहां शाद को सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए उन्हें राष्ट्रीय एकता आवार्ड से सम्मानित विधायक फ़ैयाज़ आलम व डॉ मुफ़्ती महफूज़ुर्रह्मान उस्मानी के के हाथों किया गया। वही इस कार्यक्रम में अरब अमीरात कुवैत के डॉक्टर खालिद आज़मी व ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (नई दिल्ली) व इमारते शरिया (पटना) के पूर्व नाज़िम को इस आवार्ड से सम्मानित किया गया,वही इस सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए डॉ उस्मानी ने कहा कि सामाजिक कार्य करने वालों को प्रोत्साहित करना ही चाहिए क्योंकि नेता तो हर कोई बनना चाहता है पर सामाजिक कार्यकर्ता बहुत कम लोग बनना चाहते है,जिस तरह से निस्वार्थ भावना से शाहजहां शाद जी समाज के बेहतरी व जागरूक करने का काम करते आ रहे है वो सभी को प्रभावित करते है,डॉ उस्मानी ने कहा की चाहे वो बाढ़ की आपदा हो या सुखाड़ की चाहे सामाजिक चेतना की काम हो सड़क से लेकर के सरकार तक वो जनता के लिए संघर्ष करते दिखते है, वही उन्होंने कुवैत के डॉ खालिद आज़मी व अनीसुर्रहमान की भी सामाजिक कार्यो को गिनाया वहीं इस सम्मान के लिए बधाई देने वालों में मुफ़्ती अंसार,राशिद जुनैद,मजहर हुसैन उस्मानी,सैफ अली खान,मौलाना आस मोहम्मद मजहारि, मौलाना फ़िरोज़ नोमानी,मेराज हशन,इकराम अंसारी,रमेश सिंह,पवन मिश्रा, मौलाना फ़ारूक़ नदवी,मुफ़्ती याकूब,मौलाना अब्दुल जब्बार,बेलाल अली,मौलाना खालिद,सैफ्फुल्लह, मुमताज़ सलाम,गुड्डू अली,उमर फारुख,औरंगजेब, आफताब आलम,इम्तियाज अंसारी,तारिक आलम,डॉ अभिषेक सिंह,शाकिर हुसैन, गुलाम शाहिद,नसीम अंसारी,अफजल हुसैन, फ़ारूक़ खान,निहाल अंसारी आदि शामिल थे।
2,741 total views, 3 views today