कोरोना वायरस के कारण बनी संकट की स्थिति के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर रविवार को शाहपुर पटोरी अनुमण्डल क्षेत्र के चकसाहो, पटोरी, बिंदगमा चौक, मोहिउद्दीननगर ,पत्थर घाट चौक,शिऊरा इत्यादि के चौक चौराहा , दुकान ,स्टेशन पर मातमी सन्नाटा देखा जा रहा है। बता दें कि सुबह 7 बजे से जनता कर्फ्यू’ लागू होने के बाद रोड पर गाड़ी का परिचालन ठप रहा हैं। देश ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ने की कमर कस ली है। जनता कर्फ्यू का असर शाहपुर पटोरी समेत पूरे देश में देखने को मिल रहा। इसके मद्देनजर शाहपुर पटोरी में साग, सब्जी, किराना दुकान ने आज सुबह दुकानें नहीं खोली। पटोरी पुरानी बाजार, मोहिउद्दीननगर बाजार,चकसाहो बाजार इत्यादि स्थानों पर डेली जाम की स्थिति बनी रहती थी जो आज पीएम नरेंद्र मोदी के अपील पर लोग जागरुक होकर सफल बनाने में अहम भूमिका निभा रहे। बता दें कि पीएम मोदी ने अपने संबोधन में बताए थे कि जनता पर जनता के लिए जनता के द्वारा लगाई गई कर्फ्यू में घर में रहो स्वस्थ रहो जैसे नारों को समझते हुए लोग आज जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की हर पल कोशिश में लगे हुए हैं।
बलवंत चौधरी (बेगूसराय) (बेगूसराय): प्रखंड के मक्का उत्पादक किसान इन दिनों नीलगाय और जंगली सूअर के उत्पात से काफी परेशान हैं नीलगाय और सूअरों ने दर्जनों एकड़ मक्का फसल को तहस-नहस कर दिया है । बुधवार को भी छौड़ाही के सुरेश महतो के मक्का फसल बर्बाद कर दिया गया। आगात मक्का की फसल इसके […]
बलवंत कुमार चौधरी (बेगूसराय) : छोड़ाही (बेगूसराय) : विश्वव्यापी कोरोना वाइरस के संक्रमण को रोकने हेतु जन-जागरूकता फैलाने के लिए सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मन्दिर बटहा के द्वारा बटहा, मिल्की एवं खैड़ा गांवों के विभिन्न टोलों में सघन अभियान चलाया गया । विद्यालय के मीडिया प्रभारी विजयव्रत कंठ ने बताया कि अध्यक्ष विनोद कुमार एवं […]
जय चंद्र कुमार की रिपोर्ट। खगड़िया। जिले के गोगरी नगर पंचायत के वार्ड नंबर 16 चाचा ने शूटर को दी भतीजे को मारने की सुपारी।जानकारी अनुसार गोगरी नगर पंचायत निवासी इस्लाम ने अपने भतीजे अफसर आलम को जान से मारने के लिए कुख्यात सूटर बिट्टू कुमार बहादुर पुर निवासी को दी सुपारी। बिट्टू कुमार को […]