कोरोना वायरस के कारण बनी संकट की स्थिति के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर रविवार को शाहपुर पटोरी अनुमण्डल क्षेत्र के चकसाहो, पटोरी, बिंदगमा चौक, मोहिउद्दीननगर ,पत्थर घाट चौक,शिऊरा इत्यादि के चौक चौराहा , दुकान ,स्टेशन पर मातमी सन्नाटा देखा जा रहा है। बता दें कि सुबह 7 बजे से जनता कर्फ्यू’ लागू होने के बाद रोड पर गाड़ी का परिचालन ठप रहा हैं। देश ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ने की कमर कस ली है। जनता कर्फ्यू का असर शाहपुर पटोरी समेत पूरे देश में देखने को मिल रहा। इसके मद्देनजर शाहपुर पटोरी में साग, सब्जी, किराना दुकान ने आज सुबह दुकानें नहीं खोली। पटोरी पुरानी बाजार, मोहिउद्दीननगर बाजार,चकसाहो बाजार इत्यादि स्थानों पर डेली जाम की स्थिति बनी रहती थी जो आज पीएम नरेंद्र मोदी के अपील पर लोग जागरुक होकर सफल बनाने में अहम भूमिका निभा रहे। बता दें कि पीएम मोदी ने अपने संबोधन में बताए थे कि जनता पर जनता के लिए जनता के द्वारा लगाई गई कर्फ्यू में घर में रहो स्वस्थ रहो जैसे नारों को समझते हुए लोग आज जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की हर पल कोशिश में लगे हुए हैं।
ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट। कोरोना वायरस संक्रमण के राहत बचाव कार्य हेतु सुन्दर मठ न्यास समिति, सुन्दरनाथ धाम, सुंदरी कुर्साकांटा की ओर से शनिवार को जिलाधिकारी के कार्यालय वेश्म में समिति के सदस्य सह पत्रकार हेरम कुमार सिंह द्वारा जिलाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच को माननीय, मुख्यमंत्री के राहत कोष के लिए 1,01,000 (एक लाख […]
वंन्दना कुमारी की रिपोर्ट। कोरोना वायरस को लेकर चैती दुर्गा पूजा फीकी दिख रही है कोरोना वायरस के इस महामारी के डर से लोग पूजा अर्चना करने के लिए अपने घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। रोसड़ा बाजार स्थित तीन जगहों पर चैती दुर्गा पूजा की आयोजन की जा रही है। जिसमें स्टेशन […]
बलवंत चौधरी (बेगूसराय) (बेगूसराय) : कोरोना महामारी अब तीव्र विस्तार की ओर है। जिले में पांच कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुका है। जिले की सभी सीमाएं सील हैं तो, कोरोना हॉट स्पॉट पर युद्ध स्तर पर जिला प्रशासन सैनिटाइजिंग एवं अन्य एहतियाती कदम उठा रही है। संपूर्ण देश में फैले कोरोना महामारी से बचाव […]