समस्तीपुर जिला के रोसड़ा थाना क्षेत्र के पचगमा गांव में दीवार गिरने से एक 70 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई है।
बता दे कि पंचगमा गांव स्थित ठाकुरबारी में लगभग एक सप्ताह से ठाकुरबारी की पुरानी मकान तोड़ने का काम चल रहा है आज भी मकान की तोड़ने का काम मजदूर विनो पासवान द्वारा क्या जा रहा था
बताया जा रहा है कि मकान तोड़ने का कार्य जहां पर चल रहा था उससे थोड़ा हटकर 70 वर्षीय दामों महतो बैठे हुए थे मकान तोड़ने के क्रम में उनके शरीर पर गिर गया लोगों के द्वारा उठाकर अनुमंडलीय अस्पताल रोसड़ा लाया गया जहां पर डॉक्टर द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया वहीं पर मजदूर बिनो पासवान भी घायल हो गया था उनकी भी इलाज अनुमंडलीय अस्पताल रोसड़ा में चल रही है।
2,565 total views, 4 views today