संजय कुमार सिंह की रिपोर्ट:-
विभूतिपुर, समस्तीपुर(बिहार) प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर छोटे- बड़े सभी गांव में ऐच्छिक कोष से प्राप्त एंबुलेंस 102 के चालक सत्रोहन पंडित और विनोद दास ने घूम-घूम कर कोरोना से बचने का उपाय बताया। जिस एंबुलेंस में स्थानीय विधायक रामबालक सिंह ने डीजल का खर्च दिया एवं एंबुलेंस चालक सत्रोहन पंडित अपने जेब से खर्च कर इस कार्यक्रम को सफल बनाते हुए कहा कि जितने भी व्यक्ति हैं एक दूसरे के बीच कम से कम 1 से लेकर 3 मीटर तक की दूरी बनाए रखें।अपने चेहरे पर हमेशा हाथ ना लगाएं। जब भी कुछ खाएं तो हाथ को अच्छी तरह से साफ कर लें। बाजार की चीजें मत खाएं। किसी भी व्यक्ति को सर्दी, खांसी और बुखार, गले में खींच खींच इस तरह की समस्या हो तो विभूतिपुर पीएचसी के मोबाइल संख्या- 97718 08192 पर तुरंत संपर्क करें।
3,289 total views, 7 views today